अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाली कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और उनके पति डॉक्टर संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosle) ने हाल ही में अपनी लाड़ली बेटी के अन्नप्राशन संस्कार (Annaprashan Sanskar) को पूरे विधि-विधान और पारंपरिक तरीके से संपन्न कराया, जिसकी खूबसूरत झलकियां कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. प्यार और आशीर्वाद से भरे इस खुशी के पल की खूबसूरत झलकियों को देखने के बाद फैन्स कपल के साथ-साथ उनकी लाड़ली पर भी अपना प्यार बरसा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि अन्नप्राशन समारोह उनके घर पर आयोजित एक अंतरंग निजी समारोह था, जिसमें दोनों के परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी लोग शामिल हुए. इस समारोह में कपल ने पारंपरिक तरीके से अपनी बेटी का अन्नप्राशन कराया और इस यादगार लम्हे को तस्वीरों के रूप में अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह भी पढ़ें: Good News: कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बनीं मां, दिया बेबी गर्ल को जन्म, हसबैंड संकेत भोसले ने अस्पताल से शेयर की अपनी एंजल की फर्स्ट फोटो (Sugandha Mishra Gives Birth To A Baby Girl, Husband Sanket Bhosale Shares The First-Ever Photo Of Her Angel From The Hospital)
इस अवसर पर कपल की बेटी लाल रंग के सुंदर से लहंगे में काफी प्यारी लग रही थीं. सुगंधा और संकेत भोसले की बेटी के पारंपरिक पोशाक ने समारोह के सांस्कृतिक महत्व को उजागर किया, जिससे यह कार्यक्रम परिवार के लिए और भी ज्यादा यादगार व महत्वपूर्ण बन गया.
अपने बेबाक और कॉमेडी से भरपूर अंदाज के लिए मशहूर सुगंधा मिश्रा ने इस मौके के लिए खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड लाल साड़ी चुनी. उनका लुक पूरी तरह से उत्सव के मूड से मेल खाता नजर आया. सुगंधा का पारंपरिक आउटफिट उनकी सुंदरता और उनकी बेटी की पहली बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने की खुशी को दर्शाता रहा है.
इस फंक्शन में सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए एक विस्तृत थाली तैयार की गई. विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों से भरी थाली, देवी अन्नपूर्णा के आशीर्वाद का प्रतीक है, जो इस नई यात्रा पर जाने वाली बच्ची के लिए प्रचुरता, स्वास्थ्य और समृद्धि के जीवन की कामना करती है.
समारोह सभी पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित किया गया था. अन्नप्राशन संस्कार को पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया गया, जिसमें कपल ने अपनी लाड़ली और परिवार के सभी सदस्यों के साथ भाग लिया. इस मौके पर कपल ने अपनी बेटी के लिए सभी मेहमानों से आशीर्वाद और उसके सुनहरे भविष्य के लिए कामना की.
अन्नप्राशन समारोह की खूबसूरत झलकियां शेयर करते हुए सुगंधा ने कैप्शन में लिखा है- 'घर पर परिवार की गर्मजोशी और आशीर्वाद के साथ हमारी बच्ची के सॉलिड भोजन के पहले स्वाद का जश्न मना रही हूं. अन्नपूर्णा मां उसे स्वास्थ्य, खुशी और जीवन भर समृद्धि का आशीर्वाद दें.' यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट सुगंधा मिश्रा ने रोमांटिक अंदाज़ में पति संग सेलिब्रेट की दिवाली, फ्लॉन्ट किया हैवी बेबी बंप, जल्दी ही मां बननेवाली हैं कॉमेडियन (Soon To Be Mom Sugandha Mishra Celebrates Diwali With Husband, Flaunts Heavy Baby Bump, Shares Romantic Pics)
गौरतलब है कि सुगंधा और संकेत भोसल ने साल 2021 में धूमधाम से शादी की थी और शादी के बाद साल 2023 में कपल ने अपनी पहली बच्ची का इस दुनिया में स्वागत किया. अन्नप्राशन संस्कार एक माता-पिता के तौर पर उनकी यात्रा का एक महत्वपूर्ण नया अध्याय है, जो उनकी बेटी की खुशी, उसकी जिम्मेदारियों और अनगिनत यादगार पलों से भरा है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)