Close

फैट से फिट हुई अंशुला कपूर ने बिकिनी में शेयर की तस्वीर, बॉडी पॉजिटिविटी पर लिखा स्ट्रांग मैसेज- ‘फैट्स के निशान छिपाएं नहीं, बॉडी से प्यार करें’ (Anshula Kapoor shares photo in bikini, writes powerful note on body positivity-‘Don’t hide your fats, love your body)

बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे आए दिन सोशल मीडिया पर बॉडी पॉजिटिविटी (Body positivity) और सेल्फ लव (Self Love) के पोस्ट शेयर करती रहती हैं और कहती हैं कि चाहे आपकी बॉडी में कितनी भी कमियां हों, लेकिन हर हाल में अपनी बॉडी से प्यार करना सीखो. बॉडी पॉजिटिविटी और सेल्फ पर उनके पोस्ट लोगों को मोटिवेट भी करते हैं.

हाल ही फैट से फिट हुई अंशुला ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर रिलेटेबल और बॉडी पॉजिटिव कंटेंट शेयर किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. अंशुला ने बिकिनी में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. ये पहली बार है जब अंशुला ने इस तरह बिकिनी में तस्वीर शेयर की हो. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि अब तक बिकिनी पहनने का कॉन्फिडेंस उनके पास क्यों नहीं था.

ब्लू बिकनी में वेकेशन की तस्वीर शेयर करते हुए अंशुला ने बॉडी पॉजिटिविटी पर पावरफुल मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "तीन महीने पहले ही मैं @priyamganeriwal से बात कर रही थी कि मैं कभी बिकिनी नहीं पहनूंगी, क्योंकि मेरे अंदर उतना कॉन्फिडेंस नहीं है. अंशुला की बात सुनने के बाद प्रिया ने कहा कि क्यों नहीं. तुम्हें ये पहनना चाहिये. तब बिकिनी को लेकर मेरे मन में एक झिझक थी. मुझे लगता था कि खास तरह के कपड़े पहनने के लिए खास तरह की बॉडी चाहिए. मैं अपनी बॉडी को छिपाना चाहती थी, कपड़े पहनते समय सेफ रहना चाहती थी, लेकिन अब मैं खुद को बदलना सीख रही हूं."

अंशुला ने आगे लिखा, ये इमेज़ कई दिनों से मेरे गैलरी में पड़ी थी, पर मैं अब तक अपनी बैड बॉडी इमेज से बाहर नहीं आ सकी हूँ. मुझे लगा सिर्फ परफेक्ट बॉडी के साथ परफेक्ट फोटो ही पोस्ट करनी चाहिए. मैंने इस बारे में बहुत सोचा और फिर लगा कि नहीं हमें अपनी बॉडी के स्ट्रेच मार्क छिपाने की जरुरत नहीं है. मैं अपनी बॉडी से प्यार करना सीख रही हूँ, उन दिनों में भी जब ये थोड़ी ब्लोटेड लगती है या बेस्ट नहीं दिखती. स्ट्रेच मार्क्स, सेल्यूलाइट नॉर्मल है, इसे छिपाने की ज़रूरत नहीं."

अंशुला का कहना है कि हमें खुद की बॉडी से प्यार करना आना चाहिये. यही वजह है कि ये मेरे फेवरेट हॉलीडेज में से एक हैं. मुझे खुशी है कि मैंने बिकिनी पहनी और मैं पहले से ज्यादा आरामदायक और कंफर्टेबल फील कर रही हूं.

अंशुला की इस पोस्ट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके बॉडी कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि अंशुला पिछले काफी समय से अपने बॉडी ट्रांसफार्मेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फैट से फिट होने के बाद वो लगातार सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं और लोगों को इंस्पायर करती रहती हैं.

Share this article