- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अनु मलिक की बेटी है फैशन डिजाइनर...
Home » अनु मलिक की बेटी है फैशन डि...
अनु मलिक की बेटी है फैशन डिजाइनर, तो अलका याग्निक की बेटी चलाती हैं रेस्टॉरेंट, जानिए बाकी प्ले बैक सिंगर्स के बच्चों के बारे में (Anu Malik’s Daughter Is Fashion Designer, Alka Yagnik’s Daughter Is Restaurant Owner, Know About Other Playback Singers’ Children)

स्टार किड्स के बारे में तो अक्सर बातें होती रहती हैं, वो क्या करते हैं, क्या पहनते हैं, क्या बनना चाहते हैं, लेकिन बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर्स और म्यूजिक इंडस्ट्री सेलेब्स के बच्चों के बारे में कम ही बातें की जाती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कुछ फेमस म्यूजिक इंडस्ट्री सेलेब्स के बच्चे कहां हैं और क्या करते हैं?
अनु मलिक
बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार म्यूजिक कंपोज़र अनु मालिक की दो खूबसूरत बेटियां हैं- अदा मलिक और अनमोल मलिक. उनकी एक बेटी अनमोल जहां सिंगर हैं, वहीं अदा फैशन डिजाइनर हैं.
अलका याग्निक
बॉलीवुड की फेमस सिंगर अलका याग्निक की बेटी सायशा कपूर ने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है और अंधेरी, मुम्बई में Boveda Bristro रेस्टोरेंट चलाती हैं. उनकी शादी हो चुकी है और वो फैमिली लाइफ और करियर को बखूबी मैनेज कर रही हैं. बता दें कि अलका याग्निक ने शिलांग बेस्ड एक बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन अलका और उनके पति नीरज कपूर 26 सालों से अलग रह रहे हैं. अलका ने बेटी की परवरिश अकेले ही की है.
लकी अली
पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर लाइमलाइट में आनेवाले लकी अली ने तीन शादियां की हैं और तीनों शादियों से उन्हें पांच बच्चे हैं. पहली और दूसरी पत्नी से लकी अली को दो-दो बच्चे हुए, जबकि तीसरी शादी से उन्हें एक बेटा है. लकी अली की बेटी तस्मिया को भी पिता की तरह ही गाने का शौक है.
सुनिधि चौहान
फेमस प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान ने दो साल पहले एक बेटे को जन्म दिया था. सुनिधि की पहली शादी बॉबी खान से हुई थी, उनसे तलाक के बाद सुनिधि ने हितेश सोनिक के साथ शादी रचाई थी. हितेश से सुनिधि को एक बेटा तेग है, लेकिन पिछले काफी समय से खबरें हैं कि शादी के आठ साल बाद सुनिधि और उनके पति हितेश एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं और यह भी कहा जा रहा था कि दोनों कुछ टाइम से अलग रह रहे हैं.
सोनू निगम
सोनू निगम का बेटा निवान निगम अपनी क्यूटनेस की वजह से अक्सर ही सुर्खियां बटोरता रहता है. निवान में अभी से एक बेहतरीन सिंगर नज़र आता है, लेकिन कुछ महीने पहले सोनू निगम ने ये कहकर सबको हैरान कर दिया था कि वो अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते, इंडिया में तो बिल्कुल नहीं.”वह पैदायशी सिंगर है लेकिन उसे जीवन में दूसरी चीजों में इंटरेस्ट है. अब वह यूएई के टॉप मोस्ट गेमर्स में शुमार है.”
आतिफ़ असलम
पाकिस्तानी सिंगर जिन्होंने बॉलीवुड में भी प्लेबैक सिंगिंग में खूब नाम कमाया है, के भी दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम अहद है. साल 2019 में वो दोबारा एक बेटे के पिता बन गए हैं.
कुमार सानू
कुमार सानू ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी रीता भट्टाचार्जी से उन्हें तीन बेटे जान, जीको और जेसी हैं. जान सानू ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट थे और शो में पिता सानू के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सीज़ भी हुई थीं. सालों बाद कुमार सानू ने सोनाली भट्टाचार्जी से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां शैनन और एन्ना है.
शंकर महादेवन
शंकर महादेवन के दो बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेनव हैं। सिद्धार्थ पेशे से म्यूजिक कम्पोजर है।
उषा उत्थुप
इंडी-पॉप और प्ले बैक सिंगर उषा उत्थुप को भी एक बेटा सनी और बेटी अंजलि है. अंजिल को भी मां की तरह सिंगिंग का शौक है.
पंकज उदास
पंकज उदास की दो बेटियां रीवा और नयाब उदास हैं. पंकज उधास ने एक साल पहले ही में अपनी बेटी नयाब की धूमधाम तरीके से शादी की हैं.