Categories: TVEntertainment

नए साल पर माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी पहुंची ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली, वीडियो शेयर कहा, ‘जय माता दी’ (‘Anupamaa’ Fame Rupali Ganguly Posts Video From Vaishno Devi Trip On New Year)

नए साल का स्वागत करने के लिए जहां एक ओर अनेक सेलेब्रिटीज़ खूबसूरत डेस्टिनेशन पर गए हुए हैं और वहां पर दिल खोलकर नए साल की पार्टी कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ़ पॉप्युलर टीवी शो ‘अनुपमा’ स्टार रुपाली गांगुली माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए वैष्णो देवी पहुंची हुई हैं. रुपाली ने वैष्णो देवी से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पैदल यात्रा करती हुई नज़र आ रही हैं.

टेलीविज़न एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर बड़े ही अनोखे अंदाज़ में 1 जनवरी को अपने फैंस और फॉलोवर्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में मोनिशा साराभाई का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली माता रानी के दर्शनों के लिए वैष्णो देवी पहुंची हुई हैं. एक्ट्रेस ने वहां से अपने ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में रूपाली एयरपोर्ट से निकलती हुई नज़र आ रही हैं. जब वे पहाड़ की चोटी तक पहुंचती हैं, तो ‘जय माता दी’ का नारा लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस पूरे वीडियो में एक बात ने सबका ध्यान अपनी खींचा है और वो ये है कि चढ़ाई करते हुए वह नंगे पांव चलीं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘यह साल हमको आने वाले दिनों में बहुत कुछ दे. साल 2022 अपने साथ अच्छाई, करुणा और दया को लेकर आगे बढ़े. भगवान के आशीर्वाद से हम अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की ओर बढ़ें!! जय माता दी. जय महाकाल.’

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रुपाली के फ्रेंड्स और फैंस ने दिल खोलकर कमेंट करने शुरू कर दिए. रुपाली के ‘अनुपमा’ फेम कोस्टार और शो में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने भी उनके इस वीडियो पर कमेंट किया है.

उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि अगले साल वे भी इस ट्रिप में उनके साथ आएंगे. गौरव ने लिखा, ‘जय माता दी… मैं भी माता के दर्शन के लिए आना चाहता हूं…अगली बार मैं भी आपके साथ आऊंगा.” एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी और जसवीर कौर ने कमेंट लिखकर में उन्हें शुभकामनाएं दीं.

और भी पढ़ें: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, दिखाई न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां (Alia Bhatt Shares A Glimpse Of Her New Year’s Eve Celebration With Ranbir Kapoor)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli