बेटी वामिका संग ऋषिकेश में ट्रैक...

बेटी वामिका संग ऋषिकेश में ट्रैकिंग का मज़ा लेते नज़र आए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, कभी पापा के कंधों पर, तो कभी पापा के साथ पानी से खेलती दिखी वामिका, अनुष्का ने शेयर की क्यूट पिक्चर्स (Anushka Sharma And Virat Kohli Enjoy Trekking With Daughter Vamika In Rishikesh, Actress Shares Adorable Pictures)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वाक़ई पारफेक्ट कपल (couple) हैं और लोग उन्हें बेहद प्यार भी करते हैं. हाल ही में विराट-अनुष्का ऋषिकेश (Rishikesh) में स्वामी दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे और वहां से कई खूबसूरत तस्वीरें (pictures) भी शेयर कीं और इस बार उनके साथ उनकी प्यारी बिटिया वामिका (daughter vamika) भी थी.

आश्रम में दर्शन करने के बाद कपल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जंगल में ट्रैकिंग की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, ये पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं. विराट ने अपने पेज पर एक पिक्चर शेयर की है जिसमें ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये पिक काफ़ी ख़ास है. इस तस्वीर में कपल का बैक कैमरे की तरफ़ है और विराट के कंधों पर बड़ा सा एक बैग है. इस बैग के साइड से वामिका के पैरों और स्पोर्ट्स शूज़ को देखा जा सकता है. वामिका अपने पापा के कंधों पर बैठी हुई हैं और ये तीनों जंगल में ट्रैकिंग कर रहे हैं.

अनुष्का ने भी अपने इंस्टा पेज पर कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें एक तस्वीर सभी को बेहद प्यारी लगी. दरअसल इस तस्वीर में नन्ही वामिका को पापा विराट ने पकड़ा हुआ है और वो नदी के पानी को छूती दिख रही हैं. इन पिक्चर्स को देखकर साफ़ पता चलता है विराट-अनुष्का और वामिका ने ट्रैकिंग का भरपूर मज़ा लिया.

एक्ट्रेस ने और भी पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें कपल अपनी बिटिया के साथ पहाड़ पर चढ़ते नज़र आ रहा है.

इससे पहले विराट और अनुष्का ने आश्रम का दौरा किया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन पिक्चर्स में विराट और अनुष्का ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पूजा करते हुए दिखे.

माना जाता है कि दोनों को ही अध्यात्म में काफ़ी रूचि है और वो अक्सर नीम करोली बाबा व अन्य आश्रमों का दौरा करते हैं.

Photo Credit: Twitter/Social Media

×