Close

हस्बैंड विराट कोहली के साथ कॉफी डेट पर गई अनुष्का शर्मा ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, फैंस का दिल चुरा रही हैं कपल की ये तस्वीरें (Anushka Sharma Shares Adorable Pics From Her Coffee Date With Virat Kohli, See Photos)

अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरों में एक्टर यूके की सड़कों पर हस्बैंड विराट कोहली संग कॉफी डेट को एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही हैं. फनटाइम बिताते हुए कपल की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हस्बैंड और क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ एडोरेबल  मोमेंट स्पेंड करते हुए बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन स्टनिंग फोटोज को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस अपने पति के साथ कॉफी डेट पर निकली हुई हैं. इन तस्वीरों में कपल विंटर आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. दोनों का कूल अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

फिलहाल अनुष्का अपनी बेटी  वामिका और पति  विराट कोहली के साथ यूके (लंदन) में हैं. और अपनी आगामी फिल्म चकदा  एक्सप्रेस की शूटिंग में बिजी है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कोई कैप्शन नहीं दिया है. बस साथ बिताए इन पलों को एक्सप्रेस करने के लिए एक्ट्रेस ने हार्टवाले इमोजी अपने प्यार का इज़हार किया.

इन तस्वीरों में कपल सर्दी के मौसम में में सड़क किनारे, अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर एक दूसरे के इन खूबसूरत पलों का मजा ले रहे हैं. आपस में बात करते और हंसते दिखाई दे रहे हैं.

एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली को चीयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. जब वे अनुष्का को मौका मिलता है, तो वे क्रिकेटर पति को जरूर करती हैं. हाल ही में जब विराट ने अपने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 71st सेंचुरी बनाई थी तब भी अनुष्का ने विराट कोहली  को बहुत चीयर किया था.

मैच के बाद विराट ने अपनी शानदार पारी खेलने का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया था. अपनी खुशी को जाहिर करते हुए अनुष्का ने विराट की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था कि- मैं आपके साथ हमेशा और हर वक्त खड़ी रहूंगी.

और भी पढें: बेटी वामिका के साथ पार्क में घूमने गई अनुष्का शर्मा ने शेयर की अपने ‘ग्रेट डे’ की खूबसूरत फोटो, मस्ती भरे अंदाज़ में प्यारी मुस्कान बिखेरती हुई नज़र आई एक्ट्रेस (Anushka Sharma takes daughter Vamika to park, shares pic of her ‘great day’)

Share this article