Close

अनुष्का शर्मा ने अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप, विराट कोहली ने नहीं प्रोड्यूस की है ‘फिल्लौरी’ (Anushka Sharma shuts rumours of ‘Phillauri’ being produced by Virat Kohli)

anushka-sharma_640x480_61486790646 (1) अनुष्का शर्मा ने उन सभी अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है, जिसमें ये कहा जा रहा था कि उनकी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म फिल्लौरी में विराट कोहली के पैसे लगे हैं. जब अनुष्का तक ये ख़बर पहुंची, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि उनकी फिल्म फिल्लौरी को विराट ने प्रोड्यूस नहीं किया है. अनुष्का ने लिखा है, ''मैं अपनी फिल्मों को प्रोड्यूस और प्रमोट करने में सक्षम हूं.'' अनुष्का ने इसमें ये भी लिखा है कि उनकी इस फिल्म को फॉक्स स्टार हिंदी और क्लीन स्टेट फिल्म ने प्रोड्यूस किया है. उन्होंने लिखा, ''किसी भी चैनल या अखबार को ख़बर छापने से पहले फैक्ट्स को चेक कर लेना चाहिए. ऐसा करके आप न सिर्फ मेरी मेहनत का, बल्कि उन लोगों का भी अनादर कर रहे हैं, जिन्होंने इस फिल्म में काम किया है.'' https://twitter.com/AnushkaSharma/status/830066931373744130

प्रियंका सिंह

Share this article