T20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद मोहम्मद शमी को भी कुछ लोगों ने टार्गेट किया…
T20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद मोहम्मद शमी को भी कुछ लोगों ने टार्गेट किया जिसको लेकर काफ़ी बवाल मचा हुआ था. बात इतनी बढ़ी की भारतीय टीम के कैप्टेन विराट कोहली को शमी के सपोर्ट में उतरना पड़ा. इतना ही नहीं, सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम बड़े खिलाड़ी शमी के समर्थन में आगे आए.
कोहली ने धर्म के आधार पर इस तरह के भेदभाव को ग़लत बताया था जिसके बाद विराट को ही नहीं, अनुष्का और को भी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. इन तमाम बातों के बीच एक ट्वीट भी तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें अनुष्का-विराट की नन्ही बिटिया वामिका को लेकर काफ़ी घटिया और ओछी बात लिखी गई थी.
लोगों ने विराट और अनुष्का के साथ वामिका को भी निशाना बनाया और इस नन्ही सी बच्ची को रेप की धमकी तक से डाली. इस ट्वीट में वामिका की तस्वीरें भी रिवील करने की बात लिखी है. इसमें लिखा है कि हम इंतज़ार में हैं कि वामिका की तस्वीरें रिवील हों… ताकि…
हालाँकि इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है और ये ट्वीट किसने किया इसका पता नहीं चल पाया है. इसके स्क्रीन शॉट को ट्वीट कर लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ट्वीट करनेवाले और ऐसे लोगों की मानसिकता पर भी वो सवाल उठा रहे हैं.
वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि विराट के शमी को लेकर स्टैंड के चलते इस तरह की बातें वामिका के लिए लिखी जा रही हैं क्योंकि विराट एक मुस्लिम को सपोर्ट कर रहा है. इसके अलावा विराट को लेकर ट्विटर पर चुपरहभड़वेविराटकोहली भी ट्रेंड कराने की कोशिश की जा रही है.
फैंस का कहना है कि ऐसी बीमार सोच वाले भी हैं इस देश में ये जानकर बुरा लगता है कि देश की सोच अब भी वही है… हालाँकि ये कहना सही नहीं होगा कि ये देश की सोच है क्योंकि ये किसी असामाजिक शरारती तत्व की करतूत है, जो लोगों के मन में द्वेष फैलाना चाहता है और हो सकता है ये ट्वीट किसी अन्य देश से भी किया गया हो!
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की बातें हुई हों, इससे पहले धोनी की कप्तानी में जब हार मिली थी तब भी नन्ही ज़ीवा को भी इस तरह की धमकियां दी गई थीं.
इस घटना के कुछ घंटों बाद अब अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें एक कोट है और लिखा है- कोच… मज़बूत बच्चे बनाना आसान है बजाय टूटे आदमी को सुधारने के
माना जा रहा है कि अनुष्का ने ये पोस्ट ऐसी घटिया मानसिकता वालों को जवाब देने के लिए शेयर की है!
Photo Courtesy: Instagram
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में…
सिंबा नागपाल आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम से बल्कि…
हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई के इस्कॉन…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं और…
हर मुद्दे पर बिंदास बेबाक तीखे बयान देकर अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देनेवाली…
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को अगर हिट मशीन कहा जाए…