Close

एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)

अजय देवगन से लेकर कंगना रनौत तक, ये बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जो शानदार एक्टर और एक्ट्रेस तो हैं हीं, साथ ही वो फिल्म के डायरेक्टर के तौर भी खुद को साबित कर चुके हैं. वैसे भी कहा जाता है न कि अगर आपके पास हुनर और कुछ करने की चाहत हो तो आप कुछ भी कर गुजर सकते हैं. ऐसा ही कुछ किया है बॉलीवुड के इस सुपर स्कसेसफुल सितारों ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अजय देवगन - एक्टिंग के मामले में बड़े-बड़ों को धूल चटाने वाले एक्टर अजय देवगन ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. खासकर उनकी एक्शन फिल्में फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. अजय देवगन की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम करती हैं. इन दिनों उनकी फिल्म 'दृश्यम 2' दर्शकों के दिलों को लगातार जीतने में लगी हुई है. लेकिन क्या आपको पता है कि अजय देवगन न सिर्फ एक सानदार एक्टर हैं, बल्कि वो एक अच्छे डायरेक्टर भी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'यू मी और हम' को अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत - बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कंगना रनौत की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ हैं. वो किसी भी फिल्म को बेस्ट बनाने के लिए अपना पूरा योगदान देती हैं और जी तोड़ मेहनत करती हैं, जो उनकी फिल्मों में साफतौर पर दिखता भी है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की ये बेवाक गर्ल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी डायरक्टर भी हैं? जी हां, बता दें कि कंगना ने ही अपनी सुपरहिट फिल्म 'द क्वीन ऑफ झांसी' का डायरेक्शन किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सनी देओल - बॉलीवुड के सबसे पावरफुल एक्टरों की लिस्ट में शुमार सनी देओल भले ही शर्मीले स्वभाव के हैं, लेकिन एक्टिंग के मामले में वो जबरदस्त हैं. हर तरह के किरदार में जान डाल देने वाले सनी देओल भी एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं. जी हां फिल्म 'घायल: वन्स अगैन' को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें: इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं अक्षय कुमार, जिनसे चमकी दूसरे सितारों की किस्मत (Akshay Kumar Has Turned Down These Blockbuster Films, Which Brightened The Fortunes Of Other Stars)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हेमा मालिनी - ड्रीम गर्ल के नाम से मशहुर अभिनेत्री हेमा मालिनी हर माममले में परफेक्ट हैं. वो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा टैलेंटेड भी हैं. दिग्गज एक्ट्रेस होने के साथ-साथ उन्होंने खुद को डायरेक्टर के तौर पर भी खुद को साबित किया है. बता दें कि फिल्म 'दिल है आशना' को हेमा मालिनी ने ही डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें: बर्गर और पिज्जा खाकर वजन घटा सकते हैं विकी कौशल, एक्टर की अतरंगी डायट सुनकर हैरान हुए अमिताभ बच्चन (Vicky Kaushal Can Lose Weight By Eating Burger And Pizza, Amitabh Bachchan Was Surprised To Hear The Actor’s Strange Diet)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुपम खेर - बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हर तरह के किरदार में खुद को साबित किया है. एक्टिंग के अलावा उन्होंने खुद को डायरेक्टर के तौर पर भी साबित किया है. फिल्म 'ओम जय जगदीश' को अनुपम खेर ने ही डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें: इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा, सामने आई शादी की डेट और वेन्यू (Siddharth And Kiara Will Get Married On This Day, Wedding Date And Venue Revealed)

Share this article