Categories: FILMTVEntertainment

कॉमेडी के अलावा ये साइड बिजनेस भी करती हैं भारती सिंह, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Apart From Comedy , Bharti Singh Also Does This Side Business, You Will Be Stunned To Know)

भारत देश की जानी मानी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज जितनी बड़ी शख्सियत हैं वो अपने मेहनत के बल पर हैं. काफी गरीब परिवार से…

भारत देश की जानी मानी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज जितनी बड़ी शख्सियत हैं वो अपने मेहनत के बल पर हैं. काफी गरीब परिवार से बिलॉन्ग करने वाली भारती सिंह आज के समय में काफी लैविश लाइफ जी रही हैं. वो कई कॉमेडी और रियलिटी शोज में काम करती हैं. लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी न हो कि टीवी शोज के अलावा भारती अपना खुद का साइड बिजनेस भी चलाती हैं और उस बिजनेस से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंजाब में है भारती की पानी की फैक्ट्री – कुछ दिनों पहले ही भारती सिंह ने पहली बार अपने एक ब्लॉग में अपनी पानी की फैक्ट्री का जिक्र किया था. भारती की ये फैक्ट्री पंजाब में है. उन्होंने अपनी इस मिनरल वाटर वाली फैक्ट्री को अमृतसर से थोड़ा बाहर खुले एरिया में बना रखा है. भारती ने अपनी इस फैक्ट्री के साथ छोटा सा रिजॉर्ट भी बना रखा है. वो जब कभी भी वहां जाती हैं तो उसी रिजॉर्ट में ठहरती हैं. करीब 4-5 साल पहले ही भारती ने इस फैक्ट्री की शुरुआत की थी. उनके इस मिनरल वाटर ब्रैंड का नाम KELEBY है. उनकी इस फैक्ट्री में गाव के आस पास के लोग काम करते हैं. उन्हें रोजगार देकर भारती काफी खुश हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अच्छी ऑटो ड्राइवर भी हैं भारती – पंजाब के अमृतसर में ही भारती सिंह का जन्म हुआ था. कुछ दिनों पहले वो करीब 4 साल के बाद अमृतसर गई हुई थीं. दरअसल उनकी मां काफी बीमार थीं और हॉस्पीटल में एडमिट थीं. इसी दौरान वो अमृतसर गई थीं और उन्होंने पहली बार लोगों को अपनी फैक्ट्री तो दिखाई ही साथ ही अपने नए हुनर से भी लोगों को अवगत कराया. दरअसर भारती काफी अच्छी ऑटो ड्राइवर हैं, जिसकी झलक उन्होंने अपनी उसी फैक्ट्री में ही दिखाई थीं.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘सुल्तान’ नहीं करना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Anushka Sharma Did Not Want To Do Film ‘Sultan’, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

यही नहीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिससे वो अच्छी खासी कमाई करती हैं. यही नहीं ब्रांड एंडोर्समेंट और इंस्टाग्राम से भी भारती की तगड़ी कमाई होती है. साल 2019 में भारती सिंह का नाम फॉर्ब्स की 100 सिलेब्रिटी लिस्ट में शामिल किया गया था. उस लिस्ट में भारती की 82वीं रैंक थी. उस समय उनकी कमाई 10.92 करोड़ थी.

ये भी पढ़ें: गुडबाय में काम करने के लिए रश्मिका मंदाना ने ली इतनी फीस, जानकर रह जाएंगे दंग (Rashmika Mandana Took Such A Fee For Working In Goodbye, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की थी. आज के समय में भारती सिंह रिएलिटी शोज भी होस्ट करने का काम करती हैं. इसके लिए वो प्रति एपिसोड 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: बार में हुक्का बनाने का काम करती थी नोरा फतेही, आज है करोड़ों की मालकिन (Nora Fatehi Used To Make Hookah In The Bar, Today She Is The Mistress Of Crores)

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli