बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को 4 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन दोनों…
बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को 4 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. इस कपल ने 14 नवंबर 2018 को इटली में धूम-धाम से शादी की थी. दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी काफी दिलटस्प रही है. फिल्म ‘रामलीला’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. हालांकि कहा तो ये भी जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही दोनों की लव स्टोरी शुरु हो गई थी. हाल ही में रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि साल 2012 में दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. इसी दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि दीपिका के अलावा वो कौन है, जिसे देखकर उनके दिल को करेंट लगता है, यानि कि दिल धड़कता है.
इन दिनों रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सर्कस’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म को लेकर फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर फैंस तक काफी एक्साइटेड हैं. लगातार रणवीर फिल्म की टीम के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया कि दीपिका पादुकोण के अलावा वो कौन है जिसे देखकर रणवीर को करंट लगता है.
इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह से सवाल किया गया कि, दीपिका पादुकोण के अलावा वो कौन है, जिसे देखकर आपको करंट लगता है? तो इस सवाल का अपने ही बिंदास अंजाद जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि, “करंट दीपिका को देखकर लगता है. और अक्सर जब कभी भी मैं मिरर के सामने जाता हूं तो कभी-कभी मुझे लगता है कि वाह, मैं क्या लग रहा हूं.”
ऐसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी – जब फिल्म ‘रामलीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम फाइन हो गया था, तो फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दोनों को अपने घर लंच पर इनवाइट किया था. लंच करने के दौरान दीपिका के दांत में खाना फंस गया तो रणवीर ने इशारा करते हुए दीपिका को बताया कि उनके दांत में कुछ फंस गया है. इसपर दीपिका ने बड़े प्यार के कहा कि तुम निकाल दो. बस क्या था, यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे थे. दोनों इस मुलाकात को आज भी अपनी पहली डेट मानते हैं.
वहीं अगर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के अलावा वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…