- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अंडमान की हॉलीडे पिक्चर्स के वाय...
Home » अंडमान की हॉलीडे पिक्चर्स क...
अंडमान की हॉलीडे पिक्चर्स के वायरल होने पर भड़कीं आशा पारेख! कहा, बहुत अपसेट हूं और मुझसे ज़्यादा अपसेट तो वहीदा और हेलन हैं! (Asha Parekh Says, ‘I Was Very Upset With Those Holiday Pictures Of Ours’)

कुछ समय पहले ही आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन की अंडमान में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें देख सबका दिल खुश हो गया था. वो तस्वीरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. तीनों रियल लाइफ़ में बहुत अच्छी दोस्त हैं और वो एक साथ टाइम स्पेंड करने अंडमान गई थीं, जहां वो काफ़ी मौज-मस्ती करती दिखीं. लेकिन आशा पारेख ने अब चौंकाने वाला बयान दिया है, उनका कहना है कि वो उन पिक्चर्स के वायरल होने पर काफ़ी अपसेट हैं और उनसे कहीं ज़्यादा अपसेट तो वहीदा और हेलन हैं.
आशा ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई, उनका कहना है कि वो उनका प्राइवट हॉलिडे था, किसी को इजाज़त नहीं कि हमारी प्राइवट लाइफ़ में दख़लअंदाजी करे. आजकल सोशल मीडिया के ज़माने में कोई भी आपके साथ सेल्फ़ी क्लिक कर लेता है लेकिन जब आप दोस्तों या परिवार के साथ होते हो तो वो आपका खुद का पर्सनल स्पेस और टाइम होता है, कोई चुपके से वो तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दे तो ये एक तरह से आपके निजी जीवन में हस्तक्षेप जैसा हुआ ना.
ग़ौरतलब है कि ये तस्वीरें प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थीं.
आशा पारेख का कहना है कि हम वहां रिलैक्स करने गए थे, हमें नहीं पता वो तस्वीरें किसने क्लिक कीं, क्योंकि आजकल कोई भी पिक्चर्स ले लेता है, पहले लोग ऑटोग्राफ़ लेते थे अब सेल्फ़ी लेते हैं. सोशल मीडिया ने लोगों की निजी ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है. हमारी तस्वीरें भी किसी टुरिस्ट ने ली होगी, लेकिन जब हम यहां पहुंचे तो देखा वो वायरल हो चुकी हैं. मैं अपसेट हो गई क्योंकि मैं बहुत प्राइवट पर्सन हूं और मुझसे ज़्यादा अपसेट तो हेलन और वहीदा हैं क्योंकि वो दोनों तो मुझसे भी ज़्यादा प्राइवट पर्सन हैं.
लोग हमारी तस्वीरें शेयर करके लिख रहे हैं कि दिल चाहता है कि सीक्वल में इन्हें होना चाहिए, क्यों दिल चाहता है, मुझे समझ नहीं आती ये बात, ये ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसा है!
इस हॉलिडे के बारे में आशा पारेख ने कहा कि हम लॉकडाउन से पहले मार्च के अंत में अंडमान गए थे क्योंकि हम बाहर जाना चाहते थे रिलैक्स करना चाहते थे. मैं पहली बार वहीदा के साथ स्नॉर्कलिंग करने गई थी. मैंने पहले कभी नहीं किया था ऐसा. भले ही मुझे तैरना आता हो, पर मुझे गहरे पानी से बहुत डर लगता है. लेकिन मैंने आख़िर इसे बड़ी हिम्मत के साथ कर ही लिया. ये अलग ही अनुभव था, समंदर में अंदर तक जाकर विदेशी मछलियों के साथ तैरने का अनुभव हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर लेना ही चाहिए.