Close

सुख-शांति के लिए घर को दें एस्ट्रो टच… (Astrological Remedies For Peace And Happiness To Home)

हर किसी की चाह रहती है कि घर में सुख-शांति व सुकून बना रहे. इसके लिए लोग न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं. वैसे ज्योतिष (Astrology) के अनुसार कुछ उपाय किए जाएं, तो घर में सुख-शांति हमेशा बनी रहती है. इस संदर्भ में हस्तरेखा व वास्तु विशेषज्ञ डॉ. प्रेम गुप्ता ने हमें कई महत्वपूर्ण उपाय बताए. आइए, संक्षेप में इसके बारे में जानते हैं. Astrological Remedies * घर में सुबह-सुबह थोड़ी देर के लिए भजन या फिर कोई भक्तिमय संगीत लगाएं. इससे घर का माहौल सुकूनभरा व आनंदमय बना रहता है. * घर के पूजा स्थल में अगरबत्ती, धूप, हवन आदि की सामग्री दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. * विशेषकर गुरुवार के दिन चांदी के पात्र में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाएं. * पूजाघर में हमेशा किसी छोटे पात्र में जल भरकर रखें. * घर में दक्षिणावर्ती शंख रखें. * देसी गाय को रोटी खिलाएं. * घर के मध्य भाग में सिंक न बनाएं. मध्य भाग में जूठे बर्तन आदि साफ़ नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़े: सोमवार को शिव के 108 नाम जपें- पूरी होगी हर मनोकामना (108 Names Of Lord Shiva) * बच्चों के कमरे में ब्राइट कलर के पेंट करवाएं. बेटों के कमरे में हल्का नीला रंग और बेटियों के कमरे में हल्का गुलाबी रंग कराएं. * यदि राशि के अनुसार घर के कमरों में पेंट करवाएं, तो और भी अच्छा है. * लेकिन यदि ऐसा न कर सकें या फिर ऐसा करना प्रैक्टिकल न लगे, तो पूरे घर में आइवरी, लाइट क्रीम और बादामी रंग कराना अति शुभ होता है. * ज्योतिष के अनुसार, शुभ व मंगलकारी वॉलपेपर दीवारों पर लगाएं. * घर के किसी भी कमरे की चार में से एक दीवार पर ब्राइट कलर्स से पेंट कराएं या ग्लास वर्क करवाएं. * ड्रॉइंगरूम व बेडरूम में लाइट कलर्स करवाएं, जैसे- लाइट ब्राउन, व्हाइट, क्रीम, लाइट लेमन आदि. * पूजा करने के बाद कम-से-कम पांच मिनट मौन रखें. * जब घर में झगड़ा या विवाद होे, तो उसके बाद तुरंत कभी भी तिजोरी न खोलें. कम-से-कम 10 मिनट बाद ही तिज़ोरी खोलें. * रसोईघर में सबसे पहले घर के मालिक आदि ही प्रवेश करें. कर्मचारी या नौकर-चाकर को सबसे पहले किचन में प्रवेश न करने दें. * शयनकक्ष में टूटे-फूटे फर्नीचर और कांच आदि को रिपेयर कराकर व्यवस्थित ढंग से रखें. * रात को सोते समय प्रसन्न मन से चिंतामुक्त होकर अपने इष्टदेव को याद करके सोएं. * घर में हंसी-ख़ुशी का वातावरण बनाए रखें. हंसी-ख़ुशी के माहौल से ‘ग्रह दोष भार’ कम होता है. यह न करें * दीया, अगरबत्ती, धूप आदि को मुंह से फूंक मारकर न बुझाएं. * घर में कभी भी झाड़ू खड़ा न रखें. इसके अलावा न ही इस पर पैर लगाएं और न ही इसे लांघकर जाएं. * घर में जूते-चप्पल बिखेरकर न रखें. * बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें. * शाम के समय न सोएं. * दरवाज़ों को ज़ोर से खोलें या बंद न करें. * दुखी मन से भोजन न बनाएं. * रात को रसोई में जूठे बर्तन न रहने दें. * नवविवाहित से कम-से-कम तीन माह तक कोई वाद-विवाद या बहस न करें. * फटे कपड़े भूलकर भी न पहनें. * अपनी जन्मपत्री को अमावस्या के दिन न देखें.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेअपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)

Share this article