Entertainment

Awww! क्या आपने देखी ‘दिया और बाती हम’ की संध्या यानी दीपिका सिंह के बेटे की पहली तस्वीर? (‘Diya Aur Baati Hum’ Actress Deepika Singh shares the first picture of her baby boy)

दिया और बाती हम सीरियल की संध्या राठी यानी दीपिका सिंह ने पहली बार अपने बेबी का चेहरा दिखाया. पिछले महीने दीपिका मां बनी थीं. उनका बेटा आज पूरे एक महीने का हो गया है. दीपिका ने अपने बेबी के साथ क्यूट-सी तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है, जिसमें दीपिका ने अपने नन्हें राजकुमार को अपनी गोद में ले रखा है.

ये भी पढ़े- ‘मुबारकां’ में डबल धमाका, चाचा-भतीजा की जोड़ी साथ, फिल्म का ट्रेलर रिलीज़

ये पिक्चर शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा है, “बेबी आज एक महीने का हो गया है. आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. मां बनने का मतलब है पूरे दिन बेबी सेवा करना, जिसे इन दिनों मैं ख़ूब एंजॉय कर रही हूं. बेबी, पापा और मम्मा आप सभी को बहुत प्यार करते हैं.”

बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को…  इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं.  वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे.  स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.  मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे.  बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे.  शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं.  आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…

May 20, 2023
© Merisaheli