दीपिका पादुकोण बाफ्टा अवॉर्ड्स (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स) में बतौर प्रज़ेंटर पहुंची और जो लुक उन्होंने कैरी किया उस पर सभी की निगाहें ठहर गई. दीपिका ने इस इंटरनेशनल इवेंट में डेब्यू किया और उन्होंने रेड कार्पेट के लिए चुना शुद्ध देसी लुक.
दीपिका ने इस मौक़े पर वाइट शिमरी साड़ी पहनी थी और इसके साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ भी. बालों का बन बनाकर मिनिमल मेकअप में बला की हसीन लग रही थीं दीपिका.
बतौर प्रज़ेंटर दीपिका ने एक्टर जोनाथन ग्लेजर को 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए 'बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैग्वेज' का अवॉर्ड प्रेजेंट किया.
इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने लुक को शेयर किया और फैन्स उनके इस लुक के क़ायल हो गए. हर कोई उनकी तारीफ़ करते थक नहीं रहा. इतना ही नहीं दीपिका की स्पीच भी सुर्ख़ियां बटोर रही है. दीपिका ने कहा- इस श्रेणी में नामांकित अविश्वसनीय कहानियां वास्तविक और काल्पनिक दुनिया को दर्शाती हैं जो क्रेडिट रोल के बाद लंबे समय तक हमारे साथ रहती हैं. आल्प्स से एंडीज़ तक, दक्षिणी पोलैंड से सियोल तक, नामांकित व्यक्ति हैं... और बाफ्टा द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट में जाता है.
ये अवॉर्ड इवेंट लंदन के रॉयल हॉल में 18 फरवरी को संपन्न हुआ और यह 77वां ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार यानी कि बाफ्टा 2024 था, जिसमें दीपिका ने कई बड़े स्टार्स के साथ मंच साझा किया.