- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
‘बालिका वधु’ फेम अवि...
Home » ‘बालिका वधु’ फे...
‘बालिका वधु’ फेम अविका गौर ने मालदीव्स से शेयर की बिकिनी फोटोज, इन तस्वीरों में ‘छोटी आंनदी’ का हॉट और बोल्ड लुक देखकर फैंस हुए हैरान (‘Balika Vadhu’ Fame Avika Gor Shares Photos From Maldives Trip)

बालिका वधु की छोटी आनंदी फेम अविका गौर अब स्टाइल दीवा बन चुकी है. टीवी शो बालिका वधु की छोटी आनंदी ने आजकल अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ मालदीव्स में फन टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव्स से अपने होलीड़े की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अविका स्टाइलिश बीचवियर पहने हुए बेहद हॉट दिखाई दे रही है
शेयर की गई बिकिनी फोटोज में अविका मल्टी-कलर्ड के स्विमवेयर में दिखाई दे रही है. मल्टी-कलर्ड के स्विमवेयर में अविका तरह तरह के पोज़ देते हुई दिखाई नज़र आ रही है.
इसके अलावा अविका ने ब्लैक टैंक टॉप और ब्लू टॉप में भी अपनी तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अविका ने कैप्शन लिखा, “मैंने अपना दिल मालदीव में ही छोड़ दिया है मैं आपसे जल्द मिलूंगी!”
अविका ने अपने हॉलिडे के दौरान स्टाइलिश बीचवियर पहने हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अविका समुद्र के किनारे बिकिनी पहने खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अविका के ये तस्वीरों धमाल मचा रही हैं. फैन्स अविका के इन फोटोज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अविका के बॉयफ्रेंड मिलिंद ने भी सोशल मीडिया पर अपने मालदीव्स वेकेशन की तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में मिलिंद खूबसूरत आइलैंड पर लेटे हुए आराम कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन लिखा है कि खूबसूरत बीच पर रिलेक्स करने की बहुत ज़रूरत है.
जानकारी के लिए बता दें कि अविका गौर ने नवंबर 2021में सोशल मीडिया पर मिलिंद चांदवानी के साथअपने रिलेशनशिप की बात स्वीकार की थी. दोनों अक्सर वेकेशन पर जाते रहते हैं. अविका और मिलिंद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं.