Link Copied
सेपरेशन के 2 साल बाद बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता ने कन्फर्म किया तलाक की खबर को (Barkha Bisht and Indraneil Sengupta confirm divorce after 2 years of separation)
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनका और उनके एक्स हसबैंड इंद्रनील सेनगुप्ता का जल्द ही तलाक होने वाला है. बता दें कि एक बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता टीवी के चहेते कपल में से थे.
एक वक्त था जब बरखा बिष्ट सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल माने जाते थे. कपल के चाहनेवालों को उनकी कैमिस्ट्री बहुत पसंद आती थी. वे जहाँ भी जाते उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता था. लेकिन हमेशा मनचाहा नहीं होता। चीज़ें कपल के प्लान के अनुसार हुई और कपल के हार कर जुलाई 2021 में तलाक ले लिया.
हालाँकि कपल ने कभी इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया. लेकिन रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि बरखा बिष्ट पति इंद्रनील से अलग हो चुकी हैं और एक्ट्रेस अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ अलग रहती हैं.
ईटाइम्स के दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बरखा ने एक्स हसबैंड इंद्रनील के साथ तलाक की खबर पर बात करते हुए कहा- जी हाँ हम जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. और ये फैसला मेरी लाइफ के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक हैं. मैं सिंगल मदर हूँ और मेरी 11 वर्षीया बेटी मीरा में पहली मेरी प्रायोरिटी है. मैं ओटीटी में अच्छा काम कर रही हूं. जब भी मुझे टीवी और फिल्मों में अच्छे मौके मिलेंगे, तो हमेशा काम करने के लिए तैयार हूँ.
इंटरव्यू के दौरान जब बरखा से तलाक की वजह पूछी तो उन्होंने बताने से साफ़ इंकार कर दिया. लेकिन साल 2021 में मीडिया की खबरों के मुताबिक ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही थी कि उनके पति इंद्रनील का बंगाली एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था और इसी कारण उनके रिश्ते में दरार आई थी. फिलहाल अभी तक बरखा और इंद्रनील के तलाक के सही कारणों का पता नहीं चल पाया.