बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विकी कौशल ने काफी शादी अंदाज में शादी की थी, जो आज भी सबको याद है. हाल ही में इस कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है. शादी की रस्मों से जुड़े किस्से आज भी कटरीना और विकी दोस्तों और फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. ऐसे में जब कुछ दिनों पहले विकी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे तो उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक काफी दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. एक्टर ने बताया कि कैसे कटरीना की वजह से उन्हें शादी में होने वाले जूता छुपाई की रस्म के लिए पैसे नहीं देने पड़े थे.

अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि हमारे यहां कि शादियों में जूता छुपाई की रस्म कितनी पॉपुलर है और ये काफी दिलचस्प भी होती है. तो विकी और कटरीना की शादी में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. एक्ट्रेस की बहनें और दोस्तों ने मिलकर विकी का जूता चुरा लिया था. लेकिन कटरीना की वजह से विकी को उन्हें एक पैसे भी नहीं देने पड़े और उन्हें उनका जूता बिना किसी परेशानी के वापस मिल गया था.

दरअसल विकी कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में आए थे. इसी दौरान कपिल ने विकी से सवाल किया कि, "कटरीना की छह बहनें हैं, इसलिए जूता छुपाई की रस्म में उन्हें बहुत पैसे खर्च करने पड़े होंगे?" तो कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए विकी ने कहा कि, "मेरे दो भाई हैं लुधियाना से जिन्होंने मेरे को बोला टेंशन ना लो, हम संभाल लेंगे. लेकिन जैसे ही मैं मंडप में फेरे लेने पहुंचा वहां पर कटरीना की बहनें आईं और मेरे जूते खींचने लगीं. यहां तक कि मेरे भाई भी बोले, नहीं लेने देंगे. लेकिन मैंने उनसे कहा, ले लो जो लेना है. और उन्होंने जूते कहीं जाकर छुपा दिए."

बात करते हुए विकी ने आगे बताया कि, "जैसे ही हमारे फेरे खत्म हुए. कटरीना सूर्यास्त से पहले फोटे क्लिक करवाना चाहती थीं. लेकिन तब सूरज ढल रहा था और दूल्हे के पास जूते नहीं थे. उस समय कटरीना ने सबको डांट लगाते हुए बोला, 'जूता कहां है इसका?' चुकी मेरे भाइयों को पता नहीं था कि जूते कहां हैं इसलिए कटरीना ने अपनी बहनों से जूते लाने के लिए कहा. हालांकि उनकी बहनें जूते वापस करने से पहले पैसे लेना चाहती थीं, लेकिन कटरीना ने उनसे कहा, 'मेरे को नहीं पता पैसे का, जूते लाओ.' फिर मुझे जूते मिल गए."

तो इस तरह से कटरीना कैफ की वजह से विकी कौशल को जूता-चुराई के रस्म में पैसे नहीं देने पड़े थे. बता दें कि 9 दिसंबर 2021 को विकी कौशल और कटरीना कैफ ने शादी की थी. दोनों की शादी को एक साल हो चुके हैं और दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.