इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों पर बॉयकॉट का वार जमकर चल रहा है. बैक टू बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर धराशाई हो रही हैं. जबकि…
इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों पर बॉयकॉट का वार जमकर चल रहा है. बैक टू बैक कई फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर धराशाई हो रही हैं. जबकि फिल्म के रिलीज से पहले उनके सुपरहिट होने के दावे फिल्मी ज्योतिषों द्वारा किए गए, लेकिन कहते हैं न कि जनता जनार्दन के आगे किसी की नहीं चलती. आज कई बड़े एक्टर्स के पुराने बयान और किसी न किसी हरकत को ट्रोलर्स उनकी फिल्म का बॉयकॉट करके बदला ले रहे रहे हैं और अब बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ लोगों के निशाने पर है और 5 ऐसी वजह सामने आई हैं जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ढेर कर सकती हैं.
1 – पहला और सबसे अहम कारण इस फिल्म को बॉयकॉट करने का जो सामने आया है, वो है लोगों द्वारा बॉलीवुड को ही बॉयकॉट करना. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर ये बात कह रहे हैं. साथ ही गुजारिश भी कर रहे हैं कि वो बॉलीवुड का बहिष्कार करते हैं. इसीलिए वो इस फिल्म को भी नहीं देखेंगे.
2 – दूसरी वजह बनी है फिल्म की लीडिंग लेडी आलिया भट्ट, जिन्होंने कुछ समय पहले बॉलीवुड फिल्मों के बढ़ रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर गुस्से में कहा था कि ‘अगर आपको मेरी फिल्म ठीक नहीं लग रही तो मत देखिए.’ इस बयान को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूट गया है. वो इस फिल्म को न देखकर आलिया का घमंड चूर चूर करने की बात कह रहे हैं.
3 – तीसरी वजह इस फिल्म में हिंदू धर्म का अनादर करना बताया जा रहा है. कई यूजर्स मानते हैं कि फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. ऐसे में वो इसका बदला इस फिल्म के बॉयकॉट से लेंगे.
4 – चौथा कारण बॉलीवुड सितारों का भगवान के लिए झूठी भावनाएं बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि बॉलीवुड के स्टार्स भी एकदम राजनेताओं की तरह होते हैं. जैसे चुनाव से पहले राजनेता मंदिर से मस्जिद तक जाते हैं और प्रचार करते हैं, ठीक वैसे ही हर फिल्म से पहले स्टार्स भी मंदिर व ऐसे स्थानों पर जाते हैं और एजेंडा सेट करते हैं. जबकि आम दिनों में वो ऐसा कम करते हैं.
5 – पांचवा कारण आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट बने हैं. दरअसल कुछ समय पहले 26/11 हमले के आरोपी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के साथ राहुल भट्ट ने फोटो शेयर की थी. इस पर भड़के ट्रोलर्स ने कहा कि ये परिवार ऐसे आरोपियों का खास रहा है तो इसीलिए उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट करना चाहिए.
गौरतलब है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकारों से सजी फिल्म है, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. तो करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन बैनर तले बनाया गया है. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ में बीते कुछ समय से काफी…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और कॉमेडियन व एक्टर सुनील ग्रोवर की लड़ाई तो जगजाहिर…
उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…
जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…
मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था. अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे. मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…