Categories: TVEntertainment

‘भाबी जी घर पर है’ की अनीता भाभी यानी एक्ट्रेस सौम्या टंडन पर फेक आईडी बनवाकर कोविड वैक्सीन लगवाने का आरोप, अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा ये… (Bhabi Ji Ghar Par Hai Actress Anita Bhabhi Aka Saumya Tandon Accused Of Getting A Covid Vaccine On Fake Id)

‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन पर फेक आईडी बनवाकर कोविड वैक्सीन लगवाने का आरोप है. इस बात पर अभिनेत्री भड़क गईं और उन्होंने ट्वीट कर कहा ये…

देशभर में इस समय जहां कोविड वैक्सीन की कमी के चलते लोग परेशान हैं और अपनी बारी के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में वैक्सीन को लेकर चल रहे फर्जीवाड़ा के मामले भी सामने आ रहे हैं. अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के बाद अब ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन पर फेक आईडी बनवाकर कोविड वैक्सीन लगवाने का आरोप है. ठाणे नगर निगम द्वारा आईडी कार्ड की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है, लेकिन सौम्या टंडन ने इस आरोप को ग़लत बताया है.

सौम्या पर आरोप है कि उन्होंने एक स्वास्थ्यकर्मी का आईडी बनवाकर ठाणे में अपना वैक्सीनेशन करवाया था. बता दें कि ठाणे नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 45 साल से कम उम्र के 21 लोगों का भी इसी तरह फेक तरीके से वैक्सीनेशन हुआ है और ख़ास बात ये है कि ये सभी किसी न किसी बॉलीवुड स्टार से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बरसी से पहले अंकिता लोखंडे ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, फैन्स ने कहा सुशांत के नाम पर पब्लिसिटी लेना बंद करो (Ankita Lokhande Trolled For Taking Break From Social Media, Ankita Shares An Emotional Note Before Sushant Singh Rajput Death Anniversary)

खुद पर लगाए गए इस आरोप से अभिनेत्री बुरी तरह भड़की हुई हैं और सौम्या ने ट्वीट कर अपना पक्ष भी सबके सामने रखा है. सौम्या टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है कि मैंने अवैध तरीके से ठाणे में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, वो पूरी तरह से गलत है. मैंने अपना पहला जैब लिया जरूर है, लेकिन सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने घर के पास स्थित सेंटर से लिया है. कृपया अनवेरिफाइड रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें.’

बता दें कि सौम्या टंडन से पहले ठाणे महापालिका के पार्किंग प्लाजा के कोविड सेंटर में सुपरवाइजर के रूप में काम करने की फर्जी जानकारी देकर अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने भी फेक आईडी दिखाकर वैक्सीन ली थी. मजेदार बात ये है कि मीरा चोपड़ा ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, लेकिन इस बात को लेकर जब उनकी जमकर आलोचना हुई, तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.

बता दें कि वैक्सीन की कमी के संकट के चलते फिलहाल 18 से 44 साल की उम्र के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम स्थगित कर दिए गए हैं, ताकि वैक्सीन के उपलब्ध डोज को पहले 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए इस्तेमाल किया जा सके.

Kamla Badoni

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli