Categories: FILMTVEntertainment

भारती नहीं होंगी कपिल के शो में.. क्या द कपिल शर्मा शो बंद होगा? (Bharati May Not Be Seen In Kapil Sharma Show..)

कॉमेडियन भारती सिंह को जब से नशीले पदार्थ गांजा के सेवन करने और घर में रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था, तब से उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही हैं. हालांकि फ़िलहाल भारती और हर्ष दोनों ही ज़मानत पर रिहा हैं. वे फिर से काम पर भी लौट आए हैं. लेकिन अब सुनने में आया है कि कपिल शर्मा शो से भारती सिंह को हटाया जा रहा है. सोनी टीवी अपनी छवि हमेशा से साफ़-सुथरी रखने पर विश्वास करती रही है. भारती ड्रग्स के मामले में फंसी हुई हैं, तो उन्हें लगता है कि उनका शो में रहना ठीक नहीं. पर कपिल शर्मा इसके फेवर में नहीं है. उनकी और चैनल की खींचतान चल ही रही है. अब कहीं ऐसा ना हो कि भारती के मुद्दे पर ही शो ऑफ एयर हो जाए.

सोनी टीवी का मानना है कि वह एक फैमिली चैनल है और उन्होंने हमेशा ध्यान दिया है कि उनके किसी कलाकार का कोई कॉन्ट्रोवर्सी यानी विवाद ना हो.
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया अपने घर में ड्रग्स रखने के मामले में दोषी पाए गए हैं. चैनल को लगता है कि उनके इस छवि का असर उनके कार्यक्रमों पर भी होगा. इस कारण चैनल नहीं चाहते कि उनके किसी भी कार्यक्रम से भारती जुड़ी रहें, जब तक कि उन्हें क्लीन चीट नहीं मिल जाती.

लेकिन कपिल शर्मा जो भारती के अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने एक-दूसरे का सुख-दुख में बहुत साथ दिया है, चैनल के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं. वह नहीं चाहते कि भारती को इस शो से निकाला जाए. उनकी चैनल से बातचीत चल रही है. मगर विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फ़िलहाल भारती शो में नहीं है. इस सिलसिले में कपिल शर्मा शो के एक और अहम किरदार बच्चा यादव यानी कीकू शारदा से भी बात की गई. उनका कहना था कि भारती शो के हर एपिसोड में नहीं रही हैं. इस एपिसोड में उन्होंने शूटिंग नहीं की है, बस इतना ही है. अब वे शो का हिस्सा है या नहीं इसके बारे में वे नहीं जानते और फ़िलहाल उन्होंने कल की शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.
भारती सिंह के घर और ऑफिस में जब एनसीबी ने छापा मारा था, तब गांजा बरामद हुआ था. इसके पहले उन्हें एक ड्रग तस्कर की टिप पर भारती के बारे में पता चला था और उन्होंने रेड डाला था. फिर पूछताछ के लिए उन्हें एनसीबी ऑफिस बुलाया गया. भारती और हर्ष से घंटों पूछताछ करने के बाद पहले भारती को गिरफ़्तार कर लिया गया. बाद में हर्ष से पूछताछ जारी रही, फिर उन्हें भी अरेस्ट कर लिया गया. कोर्ट से दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. बाद में भारती ने कोर्ट में अपील की और उन्हें जमानत मिल गई. जमानत के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणपति बप्पा को धन्यवाद कहते हुए हाथ जोड़ते स्टोरी डाली थी. उसके बाद भारती के दोस्त मोबिन ने कृष्णा अभिषेक के साथ शूटिंग की तस्वीर शेयर की थी. यह फोटो वायरल हुई थी. लेकिन इन सब चीज़ों के बीच यह ख़बर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है कि भारती अब कपिल शर्मा के शो में काम नहीं कर पाएंगी. इस शो में ही नहीं, बल्कि सोनी चैनल के किसी भी शो में काम नहीं करेंगी. ऐसा चैनल के अधिकारियों ने निर्णय लिया है. पर अब कपिल शर्मा भी इसमें उलझ गए हैं. क्योंकि जब कपिल शर्मा के बुरे दिन चल रहे थे, तब वह काफ़ी नशे में धुत रहते थे और उनका करियर ग्राफ भी नीचे आ गया था. उस समय भारती ने उनका भरपूर साथ दिया था. कपिल ने भी भारती की बहुत मदद की थी. दोनों में गहरी दोस्ती है. आज भारती के हालात ठीक नहीं है, तो कपिल नहीं चाहते कि उनके दोस्त के साथ कुछ ग़लत हो. वे चाहते हैं कि भारती उनके शो में बनी रहे, इसलिए वह कोशिश कर रहे हैं. उनकी चैनल से बातचीत चल रही है, लेकिन यह तो ख़बर पक्की मानी जा रही है कि वे इस चैनल और कपिल शो का हिस्सा नहीं रहेंगी.

इस मामले में राखी सावंत ने भी खुलकर भारती का समर्थन किया है. उनका कहना है कि ऐसा क्यों हो रहा है कि फिल्मी सितारे ही पकड़े जा रहे हैं. उन पर ही कार्यवाही हो रही है. फिर चाहे वह दीपिका पादुकोण हो, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह हो या अर्जुन रामपाल आदि तथा अब भारती और हर्ष.
उन्होंने एक गंभीर सवाल भी उठाया कि क्यों नहीं कोई मंत्री का बेटा पकड़ा जा रहा है या कोई राजनीति से जुड़ा व्यक्ति गिरफ़्तार हो रहा है. बॉलीवुड को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उनका यह कहना कि भारती-हर्ष मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हें जानती हूं, उन्होंने ऐसा नहीं किया होगा. हो सकता है किसी ने उनको फंसाने के लिए उनके घर में ड्रग्स रख दिया हो. अब वह नहीं जानती कि भारती ने क्यों स्वीकार कर लिया ड्रग्स की बात. उनका कहना है कि इसकी गहराई से छानबीन होनी चाहिए. सितारों का ही नहीं, हर किसी का भी ड्रग्स का टेस्ट होना चाहिए. वैसे देखा जाए तो राखी सावंत की बात में दम है. उन्होंने बहुत ही गंभीर विषय की तरफ़ ध्यान आकर्षित किया है कि ऐसा क्यों हो रहा है कि बॉलीवुड के सितारे ही सवालों के घेरे में है, बल्कि और कोई नहीं.. अब देखते हैं आगे ऊंट किस करवट बैठता है…

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 मशहूर जमाई राजा, जिनके हैं शाही ठाठ, इनमें से आपके फेवरेट कौन हैं? (10 Popular Jamai Rajas Of Big Bollywood Families)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli