लाफ़्टर क्वीन भारती सिंह (laughter queen Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (haarsh limbachiyaa) के क्यूट बॉय गोला यानी लक्ष्य (cute boy gola aka laksh) इंटरनेट सेंसेशन तो बन ही चुके हैं और अब वो रोज़ ही अपनी प्यारी (cutest) हरकतों से सबका दिल लुभाते रहते हैं. गोला वाक़ई गोल-मटोल हैं और अक्सर हर्ष कहते भी हैं कि सेहत में ये अपनी मां पर गया है, बाकी वो मुझपर है.
गोला के क्यूट वीडियोज़ यूट्यूब व्लॉग पर हर्ष और भारती पोस्ट करते रहते हैं जिसे बेहद फ़नी अन्दाज़ में दोनों पेश करते हैं. इस यूट्यूब चैनल का नाम भी मज़ेदार है- लॉल (LOL) यानी लाइफ़ ऑफ़ लिंबाचियाज़… इसमें जो भी लेटेस्ट वीडियो पोस्ट होनेवाला होता है उसकी जानकारी भारती पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर दे देती हैं. लेटेस्ट वीडियो की जानकारी के दौरान ही भारती ने इंस्टा स्टोरी पर एक बेहद क्यूट और प्यारा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लक्ष्य अपनी मम्मा के गालों को लगातार चूमे जा रहे हैं. भारती फैंस से बात करती दिख रही हैं और उनका नन्हा बेटा उनको किस्सी किए जा रहा है, भारती कह भी रही हैं कि पुच्ची करेगा… पुच्ची कर रहा है और गोला भी मां से लगातार लाड़ लड़ाए जा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो https://instagram.com/stories/bharti.laughterqueen/2937286049069984756?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MTA0ZTI1NzA=
ये वीडियो वाक़ई नेम बेहद प्यारा है और इसे देख सभी का दिल गोला की क्यूटनेस पर फ़िदा हो जाएगा. भारती ने प्रेगनेंसी ने पहले 15 किलो वज़न कम किया था और 3 एप्रिल 2022 को उनके घर किलकारी गूंजी थी. जब भारती 12 दिन के नन्हे गोला को घर पे छोड़ काम पर लौटी थीं तब काफ़ी ट्रोल हुई थीं और लोगों ने कहा था कि पैसा कामना मातृत्व पर भारी पड़ रहा है… भारती ने सबको सफ़ाई भी दी थी कि कमिटमेंट भी होते हैं कुछ और गोला उनका ही दूध पीता है, साथ ही वो घर पर पूरे परिवार की देख-रेख में होता है.
हर्ष और भारती ने ये भी कहा था कि वो हमेशा से चाहते थे कि पहला बच्चा बेटी हो लेकिन कोई नहीं गोला आ गया. गोला भी अब कभी नन्हे कृष्णा बनकर तो कभी गणेशजी बनकर सबका दिल लुभा रहे हैं और पिछले दिनों भारती ने एक पेंटिंग भी पोस्ट की थी जो बेहद भावुक थी और फैंस को खूब पसंद आई थी.