देश की जानी मानी स्टेंडअप कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को खूब इंजॉय कर रही हैं. इसका सबूत सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किये जाने वाले वीडियोज हैं. भारती अपने प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ को लेकर भी दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल कायम करने का काम कर रही हैं. कुछ ही महीनों में उनकी डिलिवरी होने वाली है, लेकिन आज के समय में भी वो जमकर काम कर रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपने बेबी का वेलकम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आते हैं.
भारती ने अपने पति हर्ष के साथ कुछ महीने पहले ही अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये ये गुड न्यूज दी थी। उन्होंने काफी एक्साइटेड होकर बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने बताया कि पूरे ढाई महीने तक उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि वो प्रेग्नेंट हैं और कहीं न कहीं इसकी वजह उनका मोटापा था.
इंटरव्यू में भारती ने बताया कि, “जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे ढाई महीने तक पता ही नहीं चला. मोटे लोगों का पता नहीं चलता. मैं खा रही थी और इधर-उधर भार रही थी. डांस दीवाने पर डांस कर रही थी. तब मैंने सोचा कि चलो एक बार चेक करती हूं. मैं टेस्ट करके किट वहीं रखकर बाहर आ गई. वापस दोबारा गई तो देखा कि दो लाइनें थीं. मैंने इस बारे में हर्ष को बताया. ये हम दोनों के लिए सरप्राइज था. हमने कोई प्लान नहीं किया था कि बेबी प्लान करने के लिए ये सही टाइम है.”
दोनों इसी साल दिसंबर के महीने में ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं. वैसे बात करें भारती सिंह और हर्ष के पहली मुलाकात की, तो दोनों की पहली मुलाकात कॉमेडी सर्कस में हुई थी.
हर्ष ने भारती से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि, “मैं कॉमेडी सर्कस के लिए एक स्क्रिप्ट नरेट कर रहा था और उसी वक्त वो रूम में आई. उस वक्त मैंने एक राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में एक आदमी नर्वस होता है. लेकिन भारती ने अचानक ही कमरे में एंट्री मारी और सबको हंसा दिया. मैंने जो लिखा था उससे लोगों को इतनी हंसी नहीं आई, जितनी भारती की वजह से आई. मेरा फ्लो टूट गया. तो पहला इम्प्रेशन ऐसा था. मुझे पूरा विश्वास है कि उस वक्त भारती ने मुझे नोटिस नहीं किया होगा.” बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी. ये दोनों इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल की लिस्ट में शुमार हैं.
"... इस परिवार के बिना मेरा वजूद अधूरा है, मगर क्या मैं भी इस परिवार…
अपनी दमदार एक्टिंग स्किल से वैसे तो कई सेलेब्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग…
सगाई के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां शुरू…
टीवी के सितारों की पॉपुलैरिटी दर्शकों के बीच बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है. खासकर,…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं, लेकिन जब दीपिका सोशल मीडिया पर…
सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की डायरेक्टेड और अदा शर्मा (Ada Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल…