Categories: FILMTVEntertainment

भारती सिंह को ढाई महीने तक नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं, कॉमेडियन ने बताया दिलचस्प किस्सा (Bharti Singh Did Not Know That She Was Pregnant For Two And A Half Months, The Comedian Told An Interesting Anecdote)

देश की जानी मानी स्टेंडअप कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को खूब इंजॉय कर रही हैं. इसका सबूत सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किये जाने वाले वीडियोज हैं. भारती अपने प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ को लेकर भी दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल कायम करने का काम कर रही हैं. कुछ ही महीनों में उनकी डिलिवरी होने वाली है, लेकिन आज के समय में भी वो जमकर काम कर रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपने बेबी का वेलकम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती ने अपने पति हर्ष के साथ कुछ महीने पहले ही अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये ये गुड न्यूज दी थी। उन्होंने काफी एक्साइटेड होकर बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने बताया कि पूरे ढाई महीने तक उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि वो प्रेग्नेंट हैं और कहीं न कहीं इसकी वजह उनका मोटापा था.

ये भी पढ़ें: बचपन में एक नंबर की चोर थीं कियारा आडवाणी, चुरा लेती थीं बच्चों के ये सामान (Kiara Advani Was A Number One Thief In Childhood, Used To Steal These Children’s Items)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में भारती ने बताया कि, “जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे ढाई महीने तक पता ही नहीं चला. मोटे लोगों का पता नहीं चलता. मैं खा रही थी और इधर-उधर भार रही थी. डांस दीवाने पर डांस कर रही थी. तब मैंने सोचा कि चलो एक बार चेक करती हूं. मैं टेस्ट करके किट वहीं रखकर बाहर आ गई. वापस दोबारा गई तो देखा कि दो लाइनें थीं. मैंने इस बारे में हर्ष को बताया. ये हम दोनों के लिए सरप्राइज था. हमने कोई प्लान नहीं किया था कि बेबी प्लान करने के लिए ये सही टाइम है.”

ये भी पढ़ें: जब दिशा पाटनी ने फैंस को दिखाई अपनी बिकिनी फोटो, देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग (When Disha Patni Showed Her Bikini Photo To The Fans, Your Mind Will Spin After Seeing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दोनों इसी साल दिसंबर के महीने में ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं. वैसे बात करें भारती सिंह और हर्ष के पहली मुलाकात की, तो दोनों की पहली मुलाकात कॉमेडी सर्कस में हुई थी.

ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों की दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं सामंथा, जानें कौन है नंबर वन (Samantha Is The Second Highest Paid Actress Of South Films, Know Who Is Number One)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हर्ष ने भारती से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि, “मैं कॉमेडी सर्कस के लिए एक स्क्रिप्ट नरेट कर रहा था और उसी वक्त वो रूम में आई. उस वक्त मैंने एक राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में एक आदमी नर्वस होता है. लेकिन भारती ने अचानक ही कमरे में एंट्री मारी और सबको हंसा दिया. मैंने जो लिखा था उससे लोगों को इतनी हंसी नहीं आई, जितनी भारती की वजह से आई. मेरा फ्लो टूट गया. तो पहला इम्प्रेशन ऐसा था. मुझे पूरा विश्वास है कि उस वक्त भारती ने मुझे नोटिस नहीं किया होगा.” बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी. ये दोनों इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल की लिस्ट में शुमार हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- बड़े पापा (Short Story- Bade Papa)

"... इस परिवार के बिना मेरा वजूद अधूरा है, मगर क्या मैं भी इस परिवार…

May 28, 2023
© Merisaheli