आज हम आपको मिलवा रहे है इंडस्ट्री के चर्चित कॉमेडियंस- भारती सिंह, कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर से, जो अपने जोक्स से ऑडियंस के चेहरों पर हंसी ला देते हैं, लेकिन उनका नाम ऐसे विवादों में आ चुका है, जिनके बारे में फैंस ने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
भारती सिंह- ड्रग्स केस
हाल ही में बॉलीवुड की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह का नाम ड्रग्स मामले में आने से इंडस्टी में हलचल मच गई हैं. किसी ने कल्पना तक नहीं की थी ऑडियंस को अपने जोक्स पर हंसानेवाली भारती भी ड्रग्स लेती होंगी. 21 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में भारती सिंह के घर पर छापा मारा था. इस छापेमारी के दौरान एनसीबी ने वहां से गांजा बरामद किया था जिसके बाद भारती सिंह को उनके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान भर्ती ने खुद ड्रग्स लेने की बात कबूल की थी. फ़िलहाल भारती सिंह को अदालत ने जमानत दे दी है.
हर्ष लिंबाचिया- ड्रग्स केस
कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को भी भारती सिंह के साथ ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया गया. एनसीबी को उनके घर में गांजा मिला था. फ़िलहाल उन्हें भी जमानत मिल गई है. लेकिन उनके फैंस के लिए यह बेहद चौंकानेवाली खबर थी. हर्ष लिंबाचिया राइटर और प्रोड्यूसर हैं, जो परदे के पीछे रह कर काम करते हैं. हर्ष ने कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और कॉमेडी नाइट्स लाइव शोज की स्क्रिप्ट लिखी थी, जो ऑडियंस को बहुत पसंद आई थी.
कृष्णा अभिषेक- जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पाप’ का मज़ाक उड़ाने पर
कपिल शर्मा शो के मुख्य कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नाम भी विवादों से जुड़ चुका है. कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में कृष्णा ने एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पाप’ का मज़ाक उड़ाया था. फिल्म को लेकर किया मज़ाक जॉन कोअच्छा नहीं लगा और वह नाराज़ होकर शो को बीच में ही छोड़ कर चले गए. बाद में कृष्णा ने जॉन से माफ़ी मांगी कि वह तो एक मज़ाक था, फैंस को हंसाने के लिए.
कपिल शर्मा- फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ बदतमीजी पर
बॉलीवुड के टॉप मोस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ एक, दो नहीं, बल्कि बहुत सारे विवाद जुड़े हुए हैं. साल 2015 में मराठी फिल्म फेस्टिवल अवार्ड फंक्शन में कपिल ने कुछ फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ बदतमीजी की थी. कपिल उनके साथ डांस करना चाहते थे, पर वे एक्ट्रेसेस कपिल को नहीं जानती थी. इसलिए उन्होंने कपिल के साथ डांस करने मनाकर दिया।
सुनील ग्रोवर- कपिल शर्मा द्वारा झगड़ा किए जाने पर
कपिल शर्मा शो में गुत्थी का किरदार निभानेवाले सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को खूब हंसाया है. लेकिन कंट्रोवर्सी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. एक बार फ्लाइट में शराब पीकर कपिल ने सुनील के साथ गाली-गलौच और हाथापाई की. सुनील ने कपिल को समझने की बहुत कोशिश की, लेकिन नशे में धूत कपिल कुछ समझने को तैयार नहीं थे. नशा उतरने के बाद कपिल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके सुनील से माफ़ी मांगी. लेकिन कपिल के व्यवहार से आहत सुनील ने उनको माफ़ नहीं किया. यहां तक कि शो को भी बाय- बाय कह दिया.
राजपाल यादव- लोन का भुगतान न करने के कारण
कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसानेवाले राजपाल यादव भी विवादों में घिर चुके हैं. राजपाल को 5 करोड़ के लोन का भुगतान 3 महीने के अंदर करना था, लेकिन वे नियत समय पर लोन का पेमेंट नहीं कर पाए और उन्हें जेल जाना पड़ा.
एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…
बॉलीवुड के फेवरेट विलन आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) कल से ही लगातार न्यूज़ में बने…
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…
पॉप्युलर डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के साथ ऐसी घटना हुई जिसकी कोई…
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी के फैन्स उस वक्त हैरान हो गए, जब एक्टर ने…