Close

भारती सिंह का सबसे बड़ा सपना रह गया अधूरा, जिसका हमेशा रहेगा उन्हें पछतावा (Bharti Singh’s Biggest Dream Remained Unfulfilled, Which She Will Always Regret)

देश की टॉप कॉमेडियन भारती सिंह के पास आज के समय में दौलत और शोहरत सबकुछ है. वो जो चाहे दौलत के दम पर खरीद सकती हैं. भारती ने अपने सपने को अपनी मेहनत और हुनर के दम पर साकार किया है. लेकिन आज भी उन्हें अपना एक बड़ा सपना पूरा नहीं होने का पछतावा है, जिसे अब वो कभी हासिल भी नहीं कर सकती हैं. आइए जानते हैं भारती सिंह के उस सबसे बड़े सपने के बारे में जिसे वो चाहकर भी पूरा नहीं कर सकीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती सिंह एक शानदार कॉमेडियन तो है ही, साथ ही वो एक बेहतरीन शोज होस्ट भी हैं. उनके कमाल के ह्यूमर का हर कोई दीवाना है. लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी हो कि भारती सिंह कभी राइफल शूटर बनना चाहती थीं. वो ना सिर्फ कमाल की राइफल शूटर हैं, ब्लिक एक तीरंदाज भी हैं.

ये भी पढ़ें: जब एक शॉट देने के बाद फिल्म से निकाली गई थीं कटरीना कैफ, लगा था करियर खत्म हो गया (When Katrina Kaif Was Removed From The Film After Giving A Shot, It Was Thought That Her Career Was Over)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती ने अपनी जिंदगी में खूब दौलत और शोहरत कमाई है. लेकिन उन्हें आज भी इस बात का पछतावा है कि वो चाहकर भी राइफल शूटिंग में अपना करियर नहीं बना सकीं और ओलंपिक में नहीं खेल पाईं.

ये भी पढ़ें: तो रणवीर सिंह की वजह से जान्हवी कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी ‘सिंबा’, जानकर दंग रह जाएंगे आप (So Janhvi Kapoor Rejected ‘Simba’ Because Of Ranveer Singh, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती सिंह ने एक बार बताया था कि वो अगर कॉमेडियन नहीं होतीं तो निश्चित रूप से राइफल शूटर होतीं. दरअसल जब उन्होंने इसके लिए कपड़ों और इक्विपमेंट के बारे में पता किया तो उसकी कीमत 10 लाख रुपए पड़ रही थी, जो उन दिनों में उनके लिए काफी बड़ी रकम थी. जब भारती ने इस बारे में अपनी मां को बताया तो उनके होश उड़ गए थे. भारती के मुताबिक, उस वक्त उनकी इतनी हैसियत नहीं थी कि उनके पास उतने पैसे होते.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से बिग बॉस के घर में किसी लड़के के करीब नहीं जातीं निम्रत कौर, पता चल गई वजह (So Because Of This Nimrat Kaur Does Not Go Close To Any Boy In Bigg Boss House, Got To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मां की तीन-तीन बेटियां थीं, जिनकी उन्हें शादी करनी थी. पैसों की तंगी के कारण भारती को अपने राइफल और तीरअंदाजी के सपने को छोड़ना पड़ा. इसके बाद भारती ने कहा था कि उन्हें अपने उस सपने को पूरा नहीं करने का बहुत पछतावा होता है. उन दिनों पैसे नहीं थे. आज जब पैसे हैं तो समय निकल चुका है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में भारती सिंह हर महीने करोड़ों कमाती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं. देश और दुनिया भर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भले ही उनका एक सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन आज के समय में एक कॉमेडियन और होस्ट के तौर पर वो पूरी तरह से सक्सेफुल हैं.

Share this article