देश की टॉप कॉमेडियन भारती सिंह के पास आज के समय में दौलत और शोहरत सबकुछ है. वो जो चाहे दौलत के दम पर खरीद सकती हैं. भारती ने अपने सपने को अपनी मेहनत और हुनर के दम पर साकार किया है. लेकिन आज भी उन्हें अपना एक बड़ा सपना पूरा नहीं होने का पछतावा है, जिसे अब वो कभी हासिल भी नहीं कर सकती हैं. आइए जानते हैं भारती सिंह के उस सबसे बड़े सपने के बारे में जिसे वो चाहकर भी पूरा नहीं कर सकीं.

भारती सिंह एक शानदार कॉमेडियन तो है ही, साथ ही वो एक बेहतरीन शोज होस्ट भी हैं. उनके कमाल के ह्यूमर का हर कोई दीवाना है. लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी हो कि भारती सिंह कभी राइफल शूटर बनना चाहती थीं. वो ना सिर्फ कमाल की राइफल शूटर हैं, ब्लिक एक तीरंदाज भी हैं.

भारती ने अपनी जिंदगी में खूब दौलत और शोहरत कमाई है. लेकिन उन्हें आज भी इस बात का पछतावा है कि वो चाहकर भी राइफल शूटिंग में अपना करियर नहीं बना सकीं और ओलंपिक में नहीं खेल पाईं.

भारती सिंह ने एक बार बताया था कि वो अगर कॉमेडियन नहीं होतीं तो निश्चित रूप से राइफल शूटर होतीं. दरअसल जब उन्होंने इसके लिए कपड़ों और इक्विपमेंट के बारे में पता किया तो उसकी कीमत 10 लाख रुपए पड़ रही थी, जो उन दिनों में उनके लिए काफी बड़ी रकम थी. जब भारती ने इस बारे में अपनी मां को बताया तो उनके होश उड़ गए थे. भारती के मुताबिक, उस वक्त उनकी इतनी हैसियत नहीं थी कि उनके पास उतने पैसे होते.

मां की तीन-तीन बेटियां थीं, जिनकी उन्हें शादी करनी थी. पैसों की तंगी के कारण भारती को अपने राइफल और तीरअंदाजी के सपने को छोड़ना पड़ा. इसके बाद भारती ने कहा था कि उन्हें अपने उस सपने को पूरा नहीं करने का बहुत पछतावा होता है. उन दिनों पैसे नहीं थे. आज जब पैसे हैं तो समय निकल चुका है.

आज के समय में भारती सिंह हर महीने करोड़ों कमाती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं. देश और दुनिया भर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भले ही उनका एक सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन आज के समय में एक कॉमेडियन और होस्ट के तौर पर वो पूरी तरह से सक्सेफुल हैं.