Entertainment

बिग बॉस 13ः जानिए इस सीज़न में क्या होगा ख़ास, कौन-से सेलेब्रिटीज़ बन सकते हैं शो का हिस्सा? (Bigg Boss 13: all you need to know about the upcoming season)

हालांकि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) शुरू होने में अभी वक़्त है, लेकिन इस शो के बारे में अभी से चर्चा शुरू हो गया है. चूंकि बिग बॉस का पिछला सीज़न दर्शकों को उतना ज़्यादा पसंद नहीं आया था, इसलिए इस बार इस शो के मेकर्स शो को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. हम आपको बताते हैं कि बिग बॉस का अगला सीज़न किस मामले में ख़ास होने वाला है.

  1. सुनने में आ रहा है कि लास्ट सीज़न के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने यह फैसला किया है कि इस सीज़न में सिर्फ सेलेब्रिटीज़ ही होंगे. इस सीज़न में कॉमनर्स को मौक़ा नहीं दिया जाएगा.
  2.  एक इंटरटेंमेंट पोर्टल पर छपी खबर के लिए के अनुसार इस साल बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू होनेवाला है. चूंकि बिग बॉस 15 हफ़्तों तक चलता है, इसलिए इस शो का विनर 12 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा.
  3. आमतौर पर बिग बॉस लोनावाला में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस साल यह शो मुंबई में किया जाएगा. इस शूटिंग गोरेगांव के फिल्म सिटी में होगी.
  4.  यह सीज़न भी सलमान ख़ान ही होस्ट करेंगे. आपको याद दिला दें कि सलमान पिछले 10 सीज़न से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं.
  5. चूंकि यह सीज़न सितंबर के अंत में शुरू होनेवाला है. इस शो के मेकर्स ने सेलेब्रिटीज़ को अप्रोच करना शुरू कर दिया है. सुनने में आ रहा है कि इस बार करण पटेल, विवेक दहिया, ज़रीन ख़ान जैसी हस्तियां शो का हिस्सा बन सकती हैं.
    ये भी पढ़ेंः जानिए सलमान ख़ान को किस चीज़ से लगता है डर? (Salman Khan Reveals His Biggest Phobia On The Kapil Sharma Show)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024

काय सांगता? जय हो गाणं ए आर रहमानचं नाहीच! लोकप्रिय दिग्दर्शकाचा खळबळजनक दावा ( Oscar Winning Song Jai Ho Was Not Composed By A R Rahman Said Ram Gopal Verma)

ए आर रहमानने ज्या गाण्यासाठी ऑस्कर जिंकला ते गाणे खरे तर त्यांनी संगीतबद्ध केलेले नव्हते.…

April 20, 2024

सकारात्मक मानसिकतेची गरज (The Need For A Positive Mindset)

-दादासाहेब येंधे टेन्शन, डिप्रेशन आणि त्यातून क्वचितप्रसंगी उचलले जाणारे आत्महत्येसारखे टोकाचे पाऊल… अशा अनेक घटना…

April 20, 2024
© Merisaheli