बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' के घर को इस बार जंगल की थीम को ध्यान में रखते हुए डेकोरेट किया…
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 15’ के घर को इस बार जंगल की थीम को ध्यान में रखते हुए डेकोरेट किया है. शो के कंटेस्टेंट्स को इस बार जंगल की थीम पर बने घर में रहना होगा और मुश्किलों का सामना करना होगा.
स्मॉल स्क्रीन का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस-15’ कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस-15’ में कुछ अलग होने वाला हैं, चाहे शो की थीम हो, कांसेप्ट या फिर कंटेस्टेंट्स को दिए जाने वाले टास्क या फिर उनका एलिमिनेशन हो. इस घर में कंटेस्टेंट्स को एक कारवां, घास और घास वॉलपेपर के साथ-साथ पक्षियों को भोजन और पानी खिलाने के लिए एक घड़ा भी शामिल है.
सोशल मीडिया पर शो ‘बिग बॉस-15’ के ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही घर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. बड़ी खूबसूरती के साथ जंगल थीम बने घर को डायरेक्टर ओमंग कुमार, उनकी पत्नी वनीता और उनकी क्रिएटिव टीम ने सजाया है. तो चलिए हम आपको दिखाते है बिग बॉस-15 के जंगल बेस्ड घर की खूबसूरत तस्वीरें-
जंगल का दंगल
किचन एरिया
येलो कलर का है बेडरूम
डायनिंग एरिया
‘बिग बॉस-15’ का कंफेशन रूम
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी कलाकारों को दर्शक काफी…
क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा पिछले…
सीमा और सोहेल खान ने कुछ रोज़ पहले ही मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की…
फ्रांस में चल रहा कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2022) इस बार भारत के लिए बेहद…
भारत की हसीनाएं कान फिल्म फ़ेस्टिवल में जलवे बिखेर रही हैं. दीपिका से लेकर हिना…