बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakre) ने शो से हो फैंस का दिल जीतना शुरू किया और आज उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आज वह सोशल मीडिया के पॉपुलर चेहरा बन चुके हैं. फैंस और फॉलोअर्स के साथ भी वो खास तरह का कनेक्शन शेयर करते हैं. यही वजह है कि फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में हर अपडेट जानना चाहते हैं. और अब शिव ठाकरे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.
शिव ठाकरे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर (Shiv Thakre shares pic with mystery girl) शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस अटकलें लगाने लगे हैं कि उनके फेवरेट मराठी मुलगा को प्यार (Shiv Thakare Is In Love) हो गया है. शिव ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें नजर आ रही लड़की शिव ठाकरे के कंधे पर सिर रखे हुए है और शिव ठाकरे मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं और उसके माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में शिव ने अपनी मिस्ट्री गर्ल के चेहरे पर दिल बनाकर उसके चेहरे को छिपा दिया है. शिव ठाकरे ने इस तस्वीर के साथ एक रोमांटिक गाना भी शेयर किया है.
शिव ठाकरे ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और सब जानना चाह रहे हैं कि क्या शिव ठाकरे को प्यार हो गया है. क्या तस्वीर में नजर आ रही लड़की शिव ठाकरे की गर्लफ्रेंड है? यही नहीं, यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में शिव की गर्लफ्रेंड के नाम भी डिस्कस कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि उनकी मिस्ट्री गर्ल प्रियंका चाहर है तो कोई सौंदर्या का नाम ले रहे हैं. कोई अर्चना का नाम ले रहा है तो कोई कह रहा है कि ये पक्का डेजी शाह है. लेकिन उनका मानना है कि जो भी लड़की हो, वो बेहद लकी है, जिसे शिव जैसा पार्टनर मिला है.
बता दें कि पिछले काफी समय से शिव ठाकरे का नाम डेजी शाह से (Shiv Thakre and daisy shah affair) जोड़ा जा रहा है. डेजी शाह की बात करें तो डेजी शाह को शिव ठाकरे के साथ खतरों के खिलाड़ी में देखने को मिला था. शिव ठाकरे और डेजी शाह के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. लेकिन बाद में डेजी शाह ने ये कहकर इस रिश्ते को झुठला दिया था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
हर किसी की लाइफ में उसके गुरु और टीचर का सबसे अहम योगदान होता है…
खूबसूरती और फिटनेस के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देने वाली मशहूर टीवी…
गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…
छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…
विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…
अनन्या पांडे की फिल्म कॉल मी बे की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना…