Categories: FILMEntertainment

बिपाशा बसु ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, लिखा- ‘मां का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद… ‘! फैंस लुटा रहे हैं ‘देवी’ पर खूब सारा प्यार (Bipasha Basu shares first pic with daughter Devi, Shares Sweet note, ‘Ma’s blessings and love’)

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) के बाद अब बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने भी अपनी बेटी(Bipasha Basu’s daughter) की पहली झलक दिखा दी है. साथ ही एक क्यूट सी रेसिपी भी शेयर की है, जिसमें बिपाशा ने बताया है कि किस तरह उनकी लिटिल प्रिंसेस ने उनकी लाइफ में खुशियों का स्वाद घोल दिया है. अब फैंस बिपाशा की इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu-Karan Singh Grover) 12 नवंबर को एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं और इस प्यारी सी बेटी को अपनी लाइफ में वेलकम करके कपल बेहद खुश है और फिलहाल पैरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. बेटी के जन्म के अनाउंसमेंट के साथ ही उन्होंने उसके नाम का भी एलान कर दिया था. तभी से फैंस बिपाशा की बेटी ‘देवी’ की एक झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फैंस को वीकेंड ट्रीट देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी बेटी देवी की पहली झलक दिखा (Bipasha Basu shares first pic of Devi) दी है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बिपाशा ने देवी की तस्वीर साझा की है.

शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जहां पापा करण सिंह अपनी प्रिंसेस का हाथ थामे नज़र आ रहे हैं, वहीं बिपाशा बसु अपनी लाडली को प्यार से निहार रही हैं. तस्वीर के साथ न्यू मम्मी बिपाशा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है और बेबी एंजल बनाने की रेसिपी शेयर की है. बिपाशा ने लिखा है, “स्वीट बेबी एंजल बनाने की हम लोगों की रेसिपी…आधा कप तुम और आधा कप मैं…आधा कप मां का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद…3 बूंदें रेनबो की और इसके बाद क्यूटनेस और यमीनेस स्वाद के अनुसार.”

हालांकि इस तस्वीर में कपल ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है और उसे हार्ट इमोजी से कवर कर दिया है. लेकिन फैंस उनके बेबी गर्ल की झलक देखकर ही खुश हो गए हैं और लाइक कमेंट करके प्यार बरसा रहे हैं.

बता दें कि बिपाशा और करण शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. बिपाशा और करण 30 अप्रैल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. इसी साल अगस्त में दोनों ने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ फैंस के साथ साझा की थी. कपल के घर 12 नवंबर को बेबी गर्ल का जन्म हुआ और फिलहाल दोनों पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- बड़े पापा (Short Story- Bade Papa)

"... इस परिवार के बिना मेरा वजूद अधूरा है, मगर क्या मैं भी इस परिवार…

May 28, 2023
© Merisaheli