Categories: FILMEntertainment

बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के बारे में ये 15 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Birthday Special: 15 Things You May Not Know About Bollywood Actor Anupam Kher)

आज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का जन्मदिन है और इस ख़ास मौके पर हम आपको बता रहे हैं अनुपम खेर की ज़िंदगी से जुड़ी 15…

आज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का जन्मदिन है और इस ख़ास मौके पर हम आपको बता रहे हैं अनुपम खेर की ज़िंदगी से जुड़ी 15 दिलचस्प बातें. अनुपम खेर के बारे में ये 15 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप.

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर हिंदी फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं और उनकी कई फिल्में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए आज भी याद की जाती हैं. सारांश, कर्मा, तेज़ाब, बेटा, दिल, डर, लम्हे, राम लखन, वीर ज़ारा, विवाह, मोहब्बतें, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, हम आपके हैं कौन, एम एस धोनी… जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय करने वाले अनुपम खेर ने इमोशनल, कॉमेडी, सस्पेंस, थ्रिलर… हर तरह की फिल्मों में काम किया है और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया है. आज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का जन्मदिन है और इस ख़ास मौके पर हम आपको बता रहे हैं अनुपम खेर की ज़िंदगी से जुड़ी 15 दिलचस्प बातें.

1) अभिनेता अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था.

2) अनुपम के पिता पुष्कर नाथ एक कश्मीरी पंडित थे और पेशे से एक क्लर्क थे. 

3) शिमला में प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद अनुपम ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से आगे की पढ़ाई पूरी की.

4) बचपन में जीभ में चोट लगने की वजह से अनुपम खेर तुतलाने लगे थे, वो ‘क’ नहीं बोल पाते थे और उनके तुतलाने की वजह से गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गई थी.

5) तुतलाने की वजह से वो अपनी गर्लफ्रेंड कविता कपूर को आई लव यू नहीं बोल पा रहे थे और झुंझलाहट में आकर उन्होंने ‘तविता तपूर आई हेट यू’ कह दिया था.

6) मां के मंदिर से 100 रुपये चुराकर अनुपम एक्टिंग में दाखिले के लिए पंजाब गए थे. जब वो मुंबई गए तो वहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. संघर्ष के दिनों में उन्हें एक छोटे से कमरे में चार लोगों के साथ रहना पड़ा था.

7) संघर्ष के दिनों में अनुपम खेर मुंबई के रेलवे ट्रैक पर सोया करते थे.

8) साल 1982 में ‘आगमन’ नामक फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की, लेकिन साल 1984 में आई ‘सारांश’ उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है.

9) अनुपम ने साल 1985 में किरण खेर से शादी की थी, किरण के लिए उन्होने अपनी पहली पत्नी मधुमालती को छोड़ दिया था. शादी के बाद अनुपम ने किरण और उनके पहले पति के बेटे सिकंदर को अपना नाम दिया.

यह भी पढ़ें: #happybirthday अनुपम खेर- लोगों ने मुझमें इतनी कमियां निकाल दी कि ख़ूबियों के सिवाय अब मुझमें कुछ बचा ही नहीं… (#HBD: Anupam Kher- Now go ahead and wish me…)

10) फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर को लकवा मार गया था, डॉक्टर ने उन्हें 2 महीने आराम करने की सलाह दी, बावजूद इसके उन्होंने शूटिंग जारी रखी.

11) कला क्षेत्र में योगदान देने के लिए अनुपम खेर को साल 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और साल 2016 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया.

12) अनुपम खेर पहले एक्टर हैं जिन्होंने कॉमेडी रोल के लिए 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है.

13) अनुपम खेर बॉलीवुड के साथ-साथ वो अमेरिकन, ब्रिटिश और चाइनीज फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

14) अनुपम खेर ने फिल्म ‘ॐ जय जगदीश’ से डायरेक्शन में कदम रखा.

15) अनुपम खेर अपनी मां दुलारी देवी के बहुत करीब हैं. वो अक्सर अपनी मां से बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उनकी मां के वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आते हैं.

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli