Others

बर्थडे स्पेशल- जानें सानिया मिर्ज़ा के फर्स्ट क्रश से लेकर कुछ और इंटरेस्टिंग बातें (Birthday special- first crush and many more thing about sania mirza)

इंडियन टेनिस सनसनी और नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) के बर्थडे पर मेरी सहेली की पूरी टीम की तरफ़ से वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे. इस स्पेशल डे पर स्पेशल प्लेयर के बारे में आइए, जानते हैं कुछ ऐसी बातें, जो सब नहीं जानते.

बर्थ प्लेस
अगर आपको लगता है कि सानिया का जन्म हैदराबाद में हुआ था, तो आप ग़लत हैं, क्योंकि सानिया म़िर्ज़ा का जन्म तो मुंबई में हुआ था. हां, ये अलग बात हा कि हैदराबाद में वो पली-बढ़ीं.

किस उम्र में खेलना शुरू किया?
6 साल.

पिता के साथ सानिया

पहले कोच
पिता इमरान मिर्ज़ा.

न्यू कमर ऑफ द ईयर
सानिया को 2005 में डब्ल्यू टी ए न्यू कमर ऑफ द ईयर से नवाज़ा गया.

फर्स्ट क्रश
सानिया मिर्ज़ा का पहला क्रश जेम्स बॉन्ड थे.

फर्स्ट टेनिस क्रश
टेनिस में आने के बाद सानिया का पहला क्रश रशियन टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन थे.

फेवरेट फूड
हैदराबादी बिरयानी

फेवरेट बॉलीवुड एक्टर
सलमान ख़ान, अक्षय कुमार

फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस
काजोल, करीना कपूर

फेवरेट फिल्म
हम आपके हैं कौन, देवदास और रामलीला

दुल्हन के जोड़े में सानिया

शादी
टेनिस सनसनी सानिया ने 2010 में पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ निकाह किया.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अवॉर्ड लेतीं सानिया

अवॉर्ड
राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री.

फर्स्ट टॉप रैंक्ड इंडियन फीमेल
सानिया पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2007 में महिला एकल टेनिस में 27वें नंबर से नवाज़ा गया.

फर्स्ट साउथ एशियन वुमन
सानिया पहली साउथ एशियन महिला हैं, जिन्हें यूएन में गुडविल एम्बैस्डर के रूप में अपॉइंट किया गया था.

मोस्ट सर्च्ड सेलेब इन गूगल
जब सानिया ने पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी किया, तो उस साल गूगल पर सबसे ज़्यादा बार सर्च उनके नाम का ही किया गया. 2010 में वो मोस्ट सर्च्ड सेलिब्रिटी थीं गूगल पर.

– श्वेता सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli