बर्थडे गर्ल और स्टाइल दीवा सोनम कपूर (birthday girl and Style diva Sonam Kapoor) जल्द ही मम्मी (mom to be) बनेंगी लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy)…
बर्थडे गर्ल और स्टाइल दीवा सोनम कपूर (birthday girl and Style diva Sonam Kapoor) जल्द ही मम्मी (mom to be) बनेंगी लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान उन्होंने फिर ये साबित कर दिया कि बात जब फ़ैशन (fashion) और स्टाइल की आती है तो सोनम सबसे आगे रहती हैं. उनके मैटरनिटी लुक्स और फोटोशूट्स (maternity looks and phot shoots) तेज़ी से वायरल होते हैं और हर कोई उनके स्टाइल और ग्रेस बर्थडे स्पेशल: सोनम कपूर के रॉयल मैटरनिटी लुक्स से सीखें प्रेग्नेंसी में कैसे लगें स्टाइलिश और एलीगेंट, क्योंकि वो सेट कर रही हैं प्रेग्नेंसी फैशन गोल्स (maternity fashion goals) की तारीफ़ किए बिना नहीं रह सकता.
चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न, सोनम ने हर स्टाइल को ख़ास बना दिया है. हाल ही में उनके जन्मदिन से ठीक पहले सोनम की एक बेहद स्टाइलिश पिक्चर वायरल हो रही है जिसे देख हर कोई यही कह रहा है कि वो वाक़ई स्टाइल दीवा हैं. सोनम ने इस तस्वीर में काफ़ी ग्रेसफुली अपना बेबी बंप फ़्लॉन्ट किया है और बेहद स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ उतना ही सुपर स्टाइलिश बॉटम उनको दे रहा है ग्लैम लुक. ये फ्लोई आउटफिट जितना स्टाइलिश लग रहा है उतना ही कम्फ़र्टेबल भी लग रहा है. आप भी देखें ये पिक…
इतना ही नहीं सोनम ने अपनी प्रेगनेंसी की अनाउन्समेंट भी काफ़ी स्टाइलिश अंदाज़ में की थी…
हाल ही में सोनम इटली में अपना बेबी मून मनाकर लंदन वापस लौटी हैं और अपने बेबी मून को उन्होंने काफ़ी एंजॉय किया इसकी तस्दीक़ ये तस्वीरें कर रही हैं…
इससे पहले भी सोनम ने जब-जब मैटरनिटी फोटोशूट कराया है वो न सिर्फ़ स्टाइलिश लगा बल्कि बेहद एलीगेंट और रॉयल भी… आप भी देखें ये पिक्चर्स…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…