- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बॉलीवुड एक्ट्रेस का झुमका लव, इन...
Home » बॉलीवुड एक्ट्रेस का झुमका ल...
बॉलीवुड एक्ट्रेस का झुमका लव, इनके झुमके देखकर दंग रह जाएंगी आप (Bollywood Actress In Jhumka Earrings)

बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी आम महिलाओं की तरह झुमका पहनना बहुत पसंद है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस खास फंक्शन में झुमका पहनना पसंद करती हैं. कान के झुमके सभी महिलाओं को पसंद आते हैं इसलिए हर महिला के ज्वेलरी कलेक्शन में कान के झुमके ज़रूर होते हैं. आज हम आपको उन बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्हें झुमका पहनना पसंद है.
सोनम कपूर
स्टाइल दिवा सोनम कपूर ने कई ख़ास मौके पर झुमके पहने हैं. ख़ास बात ये है कि सोनम ने वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के साथ झुमके पहने हैं और हर आउटफिट में वो बहुत खूबसूरत नज़र आई हैं. आप भी देखिए सोनम कपूर का झुमका लव.
विद्या बालन
भारतीय परिधान, खासकर साड़ी पहनकर विद्या बालन बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं. विद्या बालन का ज्वेलरी पहनने का अंदाज़ भी बहुत ख़ास है. विद्या बालन जब झुमके पहनती हैं, तो उनके झुमके भी उनके कपड़ों की तरह सुंदर होते हैं.
करीना कपूर
बोल्ड-बिंदास बेबो यानी करीना कपूर की हर अदा ख़ास है. करीना कपूर जब झुमके पहनती हैं, तो उनकी कातिल अदा पर से नज़र नहीं हटती.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा साड़ी या लहंगा के साथ झुमके पहनती हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में जो झुमके पहने थे, ठीक वैसे ही झुमके दीपिका पादुकोण ने भी पहने थे. नुष्का शर्मा ने अपनी शादी में जो झुमके पहने थे, उसके बाद कई लड़कियों ने अपनी शादी में ऐसे ही झुमके पहने थे.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो रेखा, विद्या बालन आदि एक्ट्रेस की तरह खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और साड़ी के साथ अक्सर झुमके पहनती हैं. दीपिका पादुकोण का देसी लुक कई महिलाएं फॉलो करती हैं. आप भी दीपिका पादुकोण की तरह ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ झुमके पहन सकती हैं.