Entertainment

शाहरुख से लेकर विद्या बालन तक: बी टाउन के सेलेब्स जिन्होंने ऑनस्क्रीन प्रोफेशनल के रोल निभाए (Celebs who played professionals on-screen)

ऐक्टर होना कोई प्रोफेशन नहीं है, लेकिन एक ऐक्टर को ऑनस्क्रीन काम करते हुए कई तरह के रोल निभाने होते हैं, जैसे- कभी टीचर तो, साइंसटिस्ट, कभी रेडियो जॉकी, तो कभी पुलिस ऑफिसर. मिशन मंगल की अपार सफलता के बाद अभिनेत्री विद्या बालन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. उनकी अगली फिल्म मैथमैटिकल जीनियस शंकुतला देवी पर है. विद्या बालन ही एकमात्र अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने बड़े परदे पर किसी प्रोफेशनल का रोल निभाया हो. यहां पर उनके बारे में बता रहे हैं.

1. विद्या बालन


परिणीता की लोलिता से लेकर तुम्हारी सुल्लू में राजे की भूमिका निभाने और मिशन मंगल की साइंटिस्ट तारा शिंदे का किरदार अदा करने वाली विद्या बालन ने अपने सशक्त अभिनय से जीवंत कर दिया है. अपनी अगली फिल्म में वह गणित के जादूगर का रोल अदा कर रही है, जिसमें वह गणित की बुनियानी मुश्किलों को चुटकियों में हल कर देती हैं.

2. रितिक रोशन (सुपर 30- आनंद कुमार)


इस फिल्म में उनका किरदार गणितीय प्रतिभा के धनी आनंद कुमार से प्रेरित था. इस फिल्म में रितिक ने एक बिहारी टीचर का रोल निभाया है, जो बिहार में आईआईटी-जी के लिए स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करता है. उनके इस किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कॉफी अच्छी कमाई की.

3. अनुष्का शर्मा (जीरो- साइंटिस्ट)


अनुष्का शर्मा ने शाहरूख खान और कैटरीना कैफ के साथ आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो में साइंटिस्ट का किरदार अदा किया है. इस फिल्म में अनुष्का ने एक ऐसे साइंटिस्ट का रोल प्ले किया है, जिसमें वे सेरेबल पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित होती है. अपने रोल के बारे में अनुष्का बताती है कि अपने रोल को जीवंत करने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल ऑडियोलॉजिस्ट से मुलाकात की थी और लगातार तीन महीने तक प्रैक्टिस भी की थी.

4. विकी कौशल (उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक- आर्मी ऑफिसर)


अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर विकी कौशल ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने बहादुर जाबांज ऑफिसर मेजर विहान सिंह शेरगिल का रोल निभाया है और सभी का दिल जीत लिया. यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में एक है.

5. शाहिद कपूर (कबीर सिंह- सर्जन)

जब वी मैट में एक बिजनेसमैन से लेकिन कबीर सिंह के निजी अस्पताल के सर्जन तक सफ़र तय करने वाले शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. कबीर सिंह में उन्होंने निजी अस्पताल के कार्यरत गुस्सैल सर्जन का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में एंगर मैनेजमेंट जैसे मुद्दे को क्वालिफाइड और टेलेंटिड सर्जन के माध्यम से दिखाया गया है. डॉक्टर की प्रेमिका की शादी किसी ओर के साथ होती है, जो वह सेल्फ डिसट्रंक्शन मोड में चला जाता है.

6. कार्तिक आर्यन (लुक्का छिपी- रिपोर्टर)


बॉलीवुड के दिल की धड़कन कार्तिक आर्यन ने लुक्का-छिपी में एक रिपोर्टर का किरदार निभाया है. इसके अलावा उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी से लेकर पंचनामा सीरीज़ जैसी अलग-अलग तरह की फिल्मों में अभिनय किया है. कार्तिक की पहली फिल्म ही सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में आती है.

7. शाहरुख खान (डियर ज़िंदगी- थेरेपिस्ट)


यह मोटिवेशन फिल्म है. काइरा (आलिया भट्ट) नई-नई सिनेमेटोग्राफर बनी है, जो अपनी ज़िंदगी से असंतुष्ट है. उसकी मुलाकात डॉ. जहांगीर (शाहरूख खान) से होती है. डॉ. जहांगीर उसके जीवन की समस्याओं को सुलझाने में उसकी मदद करते हैं. जिसके बाद वह जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखने लगती है.

8.आलिया भट्ट (राजी-म्यूजिक टीचर)


मेघना गुलजार निर्देशित राजी कश्मीर में रहनेवाली भारतीय महिला की कहानी है, जो 1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की जासूसी का काम करती है. आलिया म्यूजिक टीचर बनकर रावलपिंडी के आर्मी स्कूलों में म्यूजिक सीखाने लगती है और जासूसी भी करती है

9. सोनम कपूर (नीरजा- एयर होस्टेस)


सोनम कपूर की यह फिल्म नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित बायोपिक है. इस फिल्म में उनके नीरजा भनोट के कैरेक्टर को दर्शकों ने सराहा है. अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए सोनम कपूर को 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित भी किया गया.

10. रणवीर सिंह (सिंबा- पुलिस ऑफिसर)


पुलिस ऑफिसर का रोल लगभग एक ऐसा रोल है, जिसे लगभग बहुत से कलाकारों ने अदा किया है. अमिताभ बच्चन की जंजीर से लेकर सलमान खान की दबंग और अजय देवगन की सिघंम तक. सभी ने पूरे उत्साह के साथ इस किरदार को जिया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंबा में रणवीर सिंह ने एक ऐसे भष्टाचारी पुलिसवाले का रोल निभाया है, जो स्थानीय गुंडों के साथ मिलकर गैरकानूनी कार्यों में उनकी मदद करती है. बाद में उसे अपनी ग़लती का एहसास होता है और गुंडों से बदला लेकर अपनी ग़लतियों को सुधारता है.

 ये भी पढ़ेंः 7 टीवी कपल्स जिन्होंने रियालिटी शोज़ में अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया (Indian Television Celebrities Who Proposed To Their Partners On Reality Shows

– देवांश शर्मा

 

Poonam Sharma

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli