Categories: FILMEntertainment

ये हैं बॉलीवुड के वो सितारे जो ड्रग्स व नशे की लत के चलते रिहैबिलिटेशन सेंटर जा चुके हैं! (Bollywood Stars And Substance Abuse: Celebrities Who Have Been To Rehab Centers)

फरदीन खान मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे. अपने गिरते फ़िल्मी करीयर ग्राफ़ के चलते वो कोकेन के आदी हो चुके थे. उन्हें रिहैब सेंटर भेजा गया ताकि उनकी यह लत छूट सके. फरदीन की मानसिक हालत का अंदाज़ा उनकी अनफिट बॉडी से भी लगाया जा सकता है.

यो यो हनी सिंह सिर्फ़ अपने गानों में ही नशे की बात नहीं करते बल्कि वो खुद भी काफ़ी बदे नशेड़ी हैं. अपनी कामयाबी को वो पचा नहीं पाए इसलिए शराब व ड्रग्स के आदी हो गए थे. बीच में वो कुछ समय के लिए खबरों से ग़ायब हो गए थे, कहा जाता है कि वो रिहैब जा के अपनी लत से छुटकारा पाने में लगे थे और काफ़ी हद तक कामयाब भी हुए.

संजय दत्त हमेशा खबरों में रहते ही हैं. सबको पता है कि वो ड्रग एडिक्ट थे. उसके बाद मुंबई ब्लास्ट में उनकी भूमिका के चलते सज़ा काट के आए ही थे कि हाल ही में अपने लंग कैंसर को लेकर फिर चर्चा में आए. संजय दत्त ने खुद यह बात बताई थी कि जिस वक़्त उनकी मां नरगिस का देहांत हुआ था वो उस वक़्त ड्रग्स लेने में बिज़ी थे. वो दो-दो दिन तक सो के उठते ही नहीं थे. संजय को कोकेन और हेरोइन की लत थी और वो टेक्सास के रिहैब में दो साल तक रहे थे.

श्वेता प्रसाद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्म मकड़ी में अपनी अलग ही छाप छोड़ी और उनको हर तरफ़ पहचान व वाहवाही मिली. उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था मकड़ी के लिए, लेकिन इसके बाद काम ना मिलने से वो ड्रग्स और शराब की गिरफ़्त में आ गईं व आर्थिक तंगी के चलते सेक्स रैकेट में शामिल हो गई. वो सेक्स रैकेट में पकड़ी भी गईं और सरकार ने उन्हें रिहैब भेज दिया था, जहां से वो रिकवर हो के वापस आ गई.

कपिल शर्मा भी अपनी शराब की लत के चलते अपना करियर ख़राब करने चले थे. शराब के नशे में वो दोस्तों से भी पंगे ले लेते थे. शूटिंग के लिए बड़े स्टार्स को घंटों इंतज़ार करवाते थे. उनका शो भी बंद हो गया था. कहा जाता है कि अपनी इसी लत से छुटकारा पाने के लिए कपिल रिहैब जा चुके हैं और अब उनका शो भी अच्छा चल रहा है.

प्रतीक बब्बर यूं तो स्मिता पाटिल और राज बब्बर जैसे स्टार्स के बेटे हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर से ज़्यादा नशे की लत को महत्व दिया. कहा जाता है कि ना सिर्फ़ शराब बल्कि ड्रग्स की लत को भी दूर करने के लिए वो रिहैब जा चुके हैं.


ये भी हैं जिन्हें ड्रग्स की लत है पर लोगों को पता नहीं इनकी लत के बारे में

किंग खान की पत्नी गौरी खान को मेरिजुआना की लत है और वो नशा किए बिना रह भी नहीं पाती. उन्हें बर्लिन एयरपोर्ट पर मेरिजुआना के साथ पकड़ा भी गया था और घंटों की पूछताछ के बाद जब गौरी ने उन्हें समझा दिया कि यह वो निजी सेवन के लिए कैरी कर रही थीं तब उन्हें छोड़ा गया.

सुज़ैन खान और रितिक रोशन के रिश्ते टूटने का एक सच यह भी है कि सुज़ैन कोकेन की आदी हैं और यही आदत अर्जुन रामपाल को भी है.

प्रीति ज़िंटा भी कोकेन की लत की शिकार मानी जाती हैं. इस डिंपल ब्यूटी की बेबाक़ी और शोख़ियों से तो सभी वाक़िफ़ हैं लेकिन इन लतों के बारे में लोगों को पता नहीं है.

रणबीर कपूर की शराब के नशे की लत सबको पता है लेकिन उन्होंने खुद भी सबके सामने यह स्वीकारा है कि स्कूल के दिनों से ही वो ड्रग्स ट्राई कर चुके हैं और फ़िल्म रॉक स्टार के दौरान अपने रोल को जीवंत करने के लिए उन्होंने वापस इसका मज़ा लिया था.

यह भी पढ़ें: बेपनाह हुस्न की मलिका ये 17 एक्ट्रेसेस अब दिखती हैं ऐसी (Top 17 Yesteryear Bollywood Actresses: Then And Now)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli