- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बॉलीवुड का उभरता सितारा हैं सनी ...
Home » बॉलीवुड का उभरता सितारा हैं...
बॉलीवुड का उभरता सितारा हैं सनी कौशल, देखें सनी और विकी कौशल के अनसीन पिक्स (Bollywoods Budding Star Sunny Kaushal, See His Pics With Brother Vicky Kaushal)
By Aneeta Singh in FILM , Entertainment
अगर आपने वेब सीरीज़ द फॉरगॉटेन आर्मी: आज़ादी के लिए और फिल्म भंगड़ा पा ले देखी है, तो आप समझ ही गए होंगे कि विकी कौशल के छोटे भाई सनी कौशल कितने टैलेंटेड एक्टर हैं. अब तक विकी कौशल के छोटे भाई के नाम से जाने जानेवाले सनी कौशल इस वेब सीरीज़ के ज़रिए अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो गए हैं. सनी की बेहतरीन एक्टिंग के बतौर ही इस समय उनके पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं. आइए आपको बताते हैं सनी कौशल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
- सनी कौशल का जन्म 1989 में हुआ था और वो विकी कौशल से एक साल छोटे हैं.
- सनी सीए की पढ़ाई कर रहे थे, पर एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
- बतौर एसिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने दो फिल्में माय फ्रेंड पिंटो और गुंडे की थी.
- सनी ने बॉलीवुड में 2016 में अपना डेब्यू सनशाइन म्यूज़िक टूर्स और ट्रैवेल्स की थी, पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
- इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में हिम्मत सिंह का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने नोटिस किया. इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड के लिए नामांकित भी किया गया था.
- इसके बाद सनी ऑफिशियल चुक्यागिरी और ऑफिशियल सीईओगिरी में भी काम किया था.
- अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत इन्होंने थियेटर प्ले और स्किट्स से की.
- सनी फिलहाल अपनी अगली फिल्में हुड़दंग और शिद्दत की शूटिंग में बिज़ी हैं. हुड़दंग में उनके साथ नुसरत बरूचा भी नज़र आएंगी.
– अनीता सिंह