आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) अपनी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रमोशनल इवेंट (promotions) के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंचे और वहां पत्रकारों से रुबरू हुए. फ़िल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ (release) होगी और फ़िल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फ़िल्म से रणबीर और आलिया को काफ़ी उम्मीदें हैं, आख़िर बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे महंगी फ़िल्म जो है ये. प्रेग्नेंसी में भी आलिया इस फ़िल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
ऐसे में जब इस प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने आलिया से फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर एक सवाल किया तो एक्ट्रेस भड़क गई और उसके बाद बात को मज़ाक़ में हवा कर दिया.
दरअसल इन दिनों बॉयकॉट और कैन्सल ट्रेंड के चलते कई फ़िल्में बुरी तरह फ़्लॉप हो रही हैं जिससे चलते सभी के मन में आशंका है कि ऐसे में फ़िल्म रिलीज़ करना सही है. ऐसा ही सवाल एक पत्रकार ने आलिया से किया कि क्या ये सही क्लाइमेट है फ़िल्म रिलीज़ करने का जब फ़िल्में हिट ही नहीं हो रहीं, तो एक्ट्रेस भड़क गई.
आलिया ने बॉयकॉट ट्रेंड को नज़रअन्दाज़ करने की कोशिश की और कहा कि कौन सा क्लाइमेट? गर्मी, सर्दी… क्लाइमेट यही है कि अभी सितंबर है और अगले महीने अक्तूबर शुरू होगा. ऐसा कुछ भी नहीं है. ये बहुत ही सुंदर क्लाइमेट है फ़िल्म रिलीज़ करने का. हमें इस समय सेहतमंद और सुरक्षित रहने की जरूरत है. अपनी लाइफ में हमें जो मिला है उसके लिए हमको हमेशा शुक्रगुजार होना चाहिए.
आप ऐसा कुछ भी मत बोलो या फैलाओ. कुछ भी नेगेटिव नहीं है, सब कुछ पॉज़िटिव. ये तो अच्छी बात है कि इतने समय बाद अब सिनेमाघर भी खुल चुके हैं और फ़िल्में रिलीज़ होने लगी हैं. हमें अपना काम दिखाने का, उनको दर्शकों तक पहुंचाने का मौक़ा मिल रहा है, जिसके लिए हमें शुक्रगुज़ार होना चाहिए.
फ़िल्म को साउथ की भी भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. अयान मुखर्जी फ़िल्म के डायरेक्टर हैं और करण जौहर प्रोड्यूसर. फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल भी है और अमिताभ व मौनी रॉय भी अहम रोल में दिखेंगे.
आलिया के साथ-साथ रणबीर से भी सवाल किए गए तो एक्टर boyयकॉट ट्रेंड पर कुछ भी साफ़ बोलने से बचते दिखे.
गौरतलब है कि बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड शुरू हो चुका है और वहीं रणबीर कपूर के बीफ़ खाने को लेकर दिए गए पुराने इंटरव्यू के एक कॉमेंट को लेकर उनका ज़बरदस्त विरोध भी हो रहा है. पिछले दिनों इसी विरोध के चलते आलिया और रणबीर को उज्जैन में महाकाल मंदिर में घुसने तक नहीं दिया गया था. वहीं आलिया ने भी कहा था कि अगर आप मुझे देखना पसंद नहीं करते तो न देखें, जिससे लोग काफ़ी नाराज़ हैं.
एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…
बॉलीवुड के फेवरेट विलन आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) कल से ही लगातार न्यूज़ में बने…
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…
पॉप्युलर डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के साथ ऐसी घटना हुई जिसकी कोई…
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी के फैन्स उस वक्त हैरान हो गए, जब एक्टर ने…