Categories: TVEntertainment

रेडी टु वेयर पिंक साड़ी में श्वेता तिवारी ने फिर गिराई बिजलियां… फैंस बोले- ये लड़की पलक की मम्मी नहीं हो सकती… बेटी से भी ज़्यादा हॉट है (Breathtaking: Shweta Tiwari Looks Ravishing In A Pink Ready-To-Wear Saree, See Stunning Pictures)

श्वेता तिवारी की बात सबसे जुदा है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वो और भी हसीन और जवान लगने लगी हैं. चाहे कोई भी आउटफ़िट हो या कोई भी लुक वो सबमें खूबसूरत लगती हैं. फैंस उनको देख बस उनकी ब्यूटी और जवान बने रहने का सीक्रेट पूछते रहते हैं.

ऐसा ही कुछ हुआ जब श्वेता ने एक रेडी तो वेयर पिंक रफ़ल्ड साड़ी में अपनी पिक्चर्स पोस्ट कीं. ये साड़ी वाक़ई काफ़ी खूबसूरत थी और श्वेता भी इसमें ग़ज़ब ढा रही थीं.

फैंस उनकी इन तस्वीरों को देख काफ़ी ख़ुश हो रहे हैं. वो कमेंट कर रहे हैं कि इनको देखकर कौन कह सकता है कि ये पलक की मम्मी है. अन्य यूज़र ने लिखा- मैं बच्चे से बड़ा हो गया पर आप बूढ़ी नहीं हुई. फैंस कह रहे हैं कि श्वेता तो अपनी बेटी पलक से भी ज़्यादा खूबसूरत और हॉट हैं. अन्य यूज़र ने लिखा- क्या ये जवानी कभी ढलेगी, आजकल कहां किसी में ये बात होती है… यूज़र्स श्वेता को ब्यूटी, वाउ और हॉट कहकर उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे.

श्वेता के लुक की बात करें तो मिनिमल मेकअप है, बाल खुले हैं, गले में सिलवर चोकर व हाई हील्स के साथ स्टनिंग पोज़ वो दे रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…

May 20, 2023
© Merisaheli