छावा की शख़्सियत हर दिल को भावुक कर रही है, इसी का ताज़ातरीन उदाहरण है आशा ताई. हमारे वीर-पराक्रमी छावा, विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस भावुक हो रहे हैं और अपनी फीलिंग्स को शब्दों का जामा पहनाकर भरपूर न्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
विक्की कौशल के यहां काम करनेवाली उनकी आशा ताई ने जब कल उनकी फिल्म ‘छावा’ देखी तो वे उनका नज़र उतारने के लिए ख़ुद को रोक न सकीं. जैसे एक मां अपने बच्चे को नज़र न लगे इसके लिए कितने प्यार से उसकी नज़र उतारती है, कुछ ऐसे ही भावतिरेक के साथ आशा ताई ने विक्की की नज़र उतारी.
बकौल विक्की ताई (दीदी) ने उन्हें क़द और ज़िंदगी में आगे बढ़ते हुए देखा है यानी उनके संघर्ष और बचपन से अब तक के सफ़र को क़रीबी से जाना है. तभी तो उन्होंने मराठी में कहा, “उभे रहा, नज़र उतराएची आहे तुमची… (खड़े रहें, आपकी नज़र उतारनी हैं…)
इमोशनल होकर विक्की कहते हैं कि यह हमेशा से ही उनका तरीक़ा रहा है मेरे प्रति प्यार दर्शाने और मुझे प्रोटेक्ट करने का. मैं बहेद ख़ुश हूं कि वे मेरी ज़िंदगी में हैं.
यूं तो फिल्मी हस्तियां अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस तरह का नज़ारा बहुत कम ही देखने मिलता है. अब इसे विक्की की भलमनसाहत कहें या उनका सादगी भरा प्यारा व्यवहार और अपनापन, यह तो आप लोगों ने ‘छावा’ को सुपर-डुपर हिट करके साबित ही कर दिया है.
हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार एक हफ़्ते में फिल्म ने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होती जा रही है.
कह सकते हैं कि विक्की की मेहनत और निर्देशक लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर की बेहतरीन निर्देशन रंग ला रही है.
विक्की द्वारा अपनी आशा ताई का पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. सभी इसे ख़ूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फैंस के हिंदी, मराठी और अंग्रेज़ी में मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.
रोज़ दृष्ट काढायला सांगा…(रोज़ नज़र उतारने के लिए कहें…), संस्कृति… भावा आता तुला नज़र लागणारच नाहीं… (भाई अब आपको नज़र लगेगा ही नहीं…), तुम्ही आमच्या महाराजांचा चेहरा आहात, निरोगी रहा… (आप हमारे महाराजा का चेहरा हैं, स्वस्थ रहें…). आज की तारीख़ में बॉलीवुड का सच्चा सुपरस्टार…
एक ने तो छावा के सेकंड पार्ट की भी डिमांड कर दी है, जिसमें संभाजी की अन्य बहादुरी भर कारनामे दिखाने की गुज़ारिश की है.
वीडियो देख कुछ की भावनाओं में बहकर आंखें नम हो गईं, तो एक ने यहां तक कह दिया कि आशा ताई ने जो आज किया है वो सभी फैंस का सपना है. हम सभी चाहते हैं कि विक्की हर बुरी नज़र से दूर रहें.
सच, हम भी चाहेंगे की ऐसे बहुभुखी प्रतिभा के धनी और लाजवाब अभिनेता विक्की कौशल सदा यूं ही अपने अभिनय कौशल से सभी के दिलों पर राज करें.
Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…