Categories: FILMEntertainment

विक्की कौशल की नज़र उतारकर आशा ताई ने मानो लाखों फैंस की मुराद पूरी कर दी… (By doing this with Vicky Kaushal, Asha Tai seems to have fulfilled the wish of millions of fans…)

छावा की शख़्सियत हर दिल को भावुक कर रही है, इसी का ताज़ातरीन उदाहरण है आशा ताई. हमारे वीर-पराक्रमी छावा, विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस भावुक हो रहे हैं और अपनी फीलिंग्स को शब्दों का जामा पहनाकर भरपूर न्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.

विक्की कौशल के यहां काम करनेवाली उनकी आशा ताई ने जब कल उनकी फिल्म ‘छावा’ देखी तो वे उनका नज़र उतारने के लिए ख़ुद को रोक न सकीं. जैसे एक मां अपने बच्चे को नज़र न लगे इसके लिए कितने प्यार से उसकी नज़र उतारती है, कुछ ऐसे ही भावतिरेक के साथ आशा ताई ने विक्की की नज़र उतारी.

बकौल विक्की ताई (दीदी) ने उन्हें क़द और ज़िंदगी में आगे बढ़ते हुए देखा है यानी उनके संघर्ष और बचपन से अब तक के सफ़र को क़रीबी से जाना है. तभी तो उन्होंने मराठी में कहा, “उभे रहा, नज़र उतराएची आहे तुमची… (खड़े रहें, आपकी नज़र उतारनी हैं…)

इमोशनल होकर विक्की कहते हैं कि यह हमेशा से ही उनका तरीक़ा रहा है मेरे प्रति प्यार दर्शाने और मुझे प्रोटेक्ट करने का. मैं बहेद ख़ुश हूं कि वे मेरी ज़िंदगी में हैं.


यह भी पढ़ें: तीन साल की बच्ची ने अपने गाने से जीता कार्तिक आर्यन का दिल! (Three Year Old Girl Won Kartik Aryan’s Heart With Her Song)

यूं तो फिल्मी हस्तियां अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस तरह का नज़ारा बहुत कम ही देखने मिलता है. अब इसे विक्की की भलमनसाहत कहें या उनका सादगी भरा प्यारा व्यवहार और अपनापन, यह तो आप लोगों ने ‘छावा’ को सुपर-डुपर हिट करके साबित ही कर दिया है.

हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार एक हफ़्ते में फिल्म ने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक ‘छावा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होती जा रही है.

कह सकते हैं कि विक्की की मेहनत और निर्देशक लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर की बेहतरीन निर्देशन रंग ला रही है.

विक्की द्वारा अपनी आशा ताई का पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. सभी इसे ख़ूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फैंस के हिंदी, मराठी और अंग्रेज़ी में मज़ेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं.

रोज़ दृष्ट काढायला सांगा…(रोज़ नज़र उतारने के लिए कहें…), संस्कृति… भावा आता तुला नज़र लागणारच नाहीं… (भाई अब आपको नज़र लगेगा ही नहीं…), तुम्ही आमच्या महाराजांचा चेहरा आहात, निरोगी रहा… (आप हमारे महाराजा का चेहरा हैं, स्वस्थ रहें…). आज की तारीख़ में बॉलीवुड का सच्चा सुपरस्टार…

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल- इसे देख मैं बहुत इमोशनल हो गया था और रोया भी ख़ूब… (Vicky Kaushal- Isse Dekh Main Bahut Emotional Ho gaya Tha Aur Roya Bhi Khoob…)

एक ने तो छावा के सेकंड पार्ट की भी डिमांड कर दी है, जिसमें संभाजी की अन्य बहादुरी भर कारनामे दिखाने की गुज़ारिश की है.

वीडियो देख कुछ की भावनाओं में बहकर आंखें नम हो गईं, तो एक ने यहां तक कह दिया कि आशा ताई ने जो आज किया है वो सभी फैंस का सपना है. हम सभी चाहते हैं कि विक्की हर बुरी नज़र से दूर रहें.

सच, हम भी चाहेंगे की ऐसे बहुभुखी प्रतिभा के धनी और लाजवाब अभिनेता विक्की कौशल सदा यूं ही अपने अभिनय कौशल से सभी के दिलों पर राज करें.

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli