Others

पब्लिक हेल्थ में बनाएं करियर (Career In public health)


सीधी खींची लकीर पर तो हर कोई चल सकता है लेकिन लीक से हटकर कुछ अलग करने की हिम्मत कम ही लोगों में होती है. यदि आप में वो हिम्मत और जज़्बा है तो बेझिझक ऑफ़ बीट करियर की ओर क़दम बढ़ाइए. लीक से हटकर करियर की क्या संभावनाएं हैं? आइए, जानते हैं.

क्या है पब्लिक हेल्थ

लागों को हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करके बीमारियों से बचाना ही पब्लिक हेल्थ है. इसमें काम करने वाले ऑफ़िसर्स लोगों को शिक्षा और बीमारियों के बारे में बताकर जागरूकता फैलाते हैं.

शैक्षणिक योग्यता
पब्लिक हेल्थ में करियर बनाने के लिए निम्न योग्यता ज़रूरी है-
* बीएससी (लाइफ़ साइंस और नर्सिंग आदि)
* एमबीबीएस, बीडीएस आदि से जुड़े स्टूडेंट भी इस कोर्स में दाख़िला ले सकते हैं.

कोर्स के तहत
इसके तहत बच्चों को कम्युनिटी डाइग्नोसिस, कम्युनिटी हेल्थ, डेवेलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ पब्लिक हेल्थ पॉलिसी आदि के बारे में बताया जाता है.

मैकिंजे की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत
में हर साल क़रीब 10 हज़ार पब्लिक
हेल्थ ऑफ़िसर्स की डिमांड है,
जबकि हर साल स़िर्फ 300
से 400 लोग ही इसमें
अपना करियर
बनाते
हैं.

प्रमुख संस्थान
* बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी.
* मद्रास मेडिकल कॉलेज.

रोजगार की संभावनाएं
कोर्स करने के बाद आप किसी भी अस्पताल, गवर्मेंट हेल्थ सर्विस, नॉन गवर्मेंट ऑर्गेनाइज़ेशन आदि में नौकरी कर सकते हैं. आमतौर पर पब्लिक हेल्थ ऑफ़िसर्स की सलाना तनख़्वाह 3 से 5 लाख के बीच होती है.

श्वेता सिंह

 

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli