अलविदा ओम पुरी… शोक़ में डूबा बॉलीवुड, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख (Twitter reaction: Celebs Mourn Om Puri’s Death, PM Narendra Modi expresses condolences)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. उनके यूं अचानक चले जाने से हर कोई दुखी और सकते में है. जब शुक्रवार की सुबह ये ख़बर आई, तो पहले कई लोगों को यक़ीन ही नहीं हुआ.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ओम पुरी का नाम बेहतरीन ऐक्टर्स में शुमार था. आम से चेहरे वाले ओम पुरी ने अपनी दमदार आवाज़ और ऐक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई. अर्धसत्य, आक्रोश, जाने भी दो यारों और पार जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले ओम पुरी को भुला पाना किसी के लिए संभव नहीं है. उनके निधन पर बॉलीवुड ने अपना दुख टि्वटर पर जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर संवेदना प्रकट की है.
https://twitter.com/PMOIndia/status/817221430974652416
ओम पुरी के क़रीबी दोस्त अनुपम खेर ने कहा, "उन्हें बेड पर इस तरह शांत लेटे देखकर इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं रहे. बहुत गहराई तक शोक और सदमे में हूं."
https://twitter.com/AnupamPkher/status/817216590127185921
एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं ओम पुरी को पिछले 43 साल से जानता हूं. मेरे लिए वो हमेशा एक महान अभिनेता, दयालु और दरियादिल इंसान रहेंगे और इसी तरह दुनिया उन्हें याद करेगी.''
https://twitter.com/AnupamPkher/status/817220573021536256
ओम पुरी के साथ काम कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ''एक युग का अंत...धरोहर हमेशा ज़िंदा रहेगी.''
https://twitter.com/priyankachopra/status/817230540344590337
बोमन ईरानी ने भी दुख जताते हुए लिखा, "हमने एक बेहतरीन अभिनता खो दिया है. जो एक टैलेंट, एक आवाज, एक उत्साह था. हम आपको बहुत मिस करेंगे पुरी साहब.''
https://twitter.com/bomanirani/status/817218836407656448
वीरेंद्र सहवाग ने भी टि्वटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की.
https://twitter.com/virendersehwag/status/817220140232228865
कमल हासन ने लिखा, ''सो लॉन्ग ओमजी. आपका दोस्त, प्रशंसक और सहकर्मी होने पर मुझे गर्व है. किसने हिम्मत की कहने की कि वो नहीं रहे? वो अपने काम के ज़रिए हमेशा रहेंगे.''
https://twitter.com/ikamalhaasan/status/817226951697911809
अक्षय कुमार ने भी कई फिल्मों में ओम पुरी के साथ काम किया था, उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ''प्रतिभाशाली ऐक्टर ओम पुरी के निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ, कई फिल्मों में वो मेरे को-ऐक्टर रह चुके हैं... उनके परिवार के लिए दिल से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. रेस्ट इऩ पीस.''
https://twitter.com/akshaykumar/status/817227823412867072
ओम पुरी के दोस्त महेश भट्ट भी बेहद दुखी हैं, उन्होंने लिखा, ''गुडबाय ओम! मेरा एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया. मैं कैसे वो रातें भूल सकता हूं, जो हमने सिनेमा और लाइफ की बातें करते गुज़ारे थे.''
https://twitter.com/MaheshNBhatt/status/817219077034766337