मनोज बाजपेयी को ‘चरसी और गंजेड़ी...

मनोज बाजपेयी को ‘चरसी और गंजेड़ी’ बोलकर बुरे फंसे KRK, जारी हुआ अरेस्ट वॉरंट, होगी गिरफ़्तारी (‘Charsi-Ganjedi’ Tweet: Indore Court Issues Arrest Warrant Against KRK In Defamation Case Filed By Manoj Bajpayee)

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते ही रहते हैं कि वो विवादों में फंस जाते हैं. बॉलीवुड पर हमेशा निशाना साधने वाले केआरके ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया कि उनके ख़िलाफ़ सीधा अरेस्ट वॉरंट जारी हो गया.

दरअसल कमाल ने एक्टर मनोज वाजपेयी को नशेडी बता दिया था. कमाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर मनोज को चरसी और गंजेड़ी कहा था जिसके ख़िलाफ़ एक्टर ने मानहानि का केस दायर कर दिया था. इस केस की सुनवाई के लिए अदालत में उपस्थित न होने के लिए कमाल के ख़िलाफ़ इंदौर ज़िला अदालत ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया है.

इस मामले की अगली सुनवाई 10 मई को तय की गई है. इससे पहले भी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने के लिए कमाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. वहीं मनोज के वकील का कहना है कि कमाल को इस मामले की पूरी जानकारी है लेकिन वो जानबूझकर उपस्थित नहीं होते.

वहीं केआरके के वकील ने कहा है कि उस मामले को स्थगित कर दिया जाए क्योंकि उनकी ओर से सप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, तो मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में है. वहीं कमाल का ये भी कहना है कि वो कैंसर पीड़ित हैं और जिस अकाउंट से मनोज बाजपेयी के खिलाफ ये ट्वीट किए गए थे उसे वो बेच चुके हैं, ये सारे ट्वीट्स काफ़ी पुराने हैं और ये अकाउंट के नए मालिक की ओर से किए गए हैं. ऐसे में वो उम्मीद करते हैं कि ज़िला न्यायलय उनकी बात को समझेगा.

×