कॉमेडी के किंग 'कपिल शर्मा' अपने हंसाने-गुदगुदाने वाले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी…
कॉमेडी के किंग ‘कपिल शर्मा’ अपने हंसाने-गुदगुदाने वाले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में कपिल के ट्रांसफॉर्मेंशन की झलकियां सामने आई थीं, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने नए सीज़न के लिए अपने लुक को काफी हद तक चेंज किया है. बेशक कपिल आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. ये उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि अपने 15 साल के करियर में वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं. आज की तारीख में कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा आलीशन घर, लग्जरी कारों के मालिक हैं. उनकी प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा करीब 276 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनके पास मुंबई में एक बेहद ही आलीशान घर और कई लग्ज़री कारें हैं. मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में इतनी शोहरत हासिल की है कि वो अब एक लग्ज़री लाइफ जीना पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक ने छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो’, नहीं बनना चाहते हैं शो के नए सीजन का हिस्सा- कॉमेडियन खुद बताई ये वजह (Krushna Abhishek Quits ‘The Kapil Sharma Show’, Won’t Be Part Of Upcoming New Season)
पंजाब में जन्में कपिल शर्मा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करीब 15 साल हो चुके हैं और आज कपिल देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर हैं. उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना किसी सपने के साकार होने से बिल्कुल भी कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई बार रिजेक्शन झेले और उन्हें आर्थिक तंगी से भी गुज़रना पड़ा था.
कई बार रिजेक्शन झेलने के बाद आखिरकार शमशेर सिंह यानी कपिल शर्मा ने जब ‘लाफ्टर चैलेंज 3’ जीता तो अचानक से वो सुर्खियों में आ गए. ‘लाफ्टर चैलेंज 3’ का विनर बनने के बाद कपिल शर्मा को 10 लाख रुपए की प्राइज़ मनी मिली थी, जिससे उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी. आपको बता दें कि कपिल तकरीबन 9 बार लाफ्टर चैलेंज के अलग-अलग सीज़न के विनर रह चुके हैं.
कपिल शर्मा की इनकम और नेट वर्थ की बात करें तो वे 276 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा हर महीने 3 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेते हैं, जबकि उनकी सालाना इनकम करीब 32 करोड़ रुपए बताई जाती है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रति एपिसोड की बात करें तो कॉमेडियन इसके लिए 70-80 लाख रुपए फीस के तौर पर चार्ज करते हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वो करोड़ों रुपए कमाते हैं.
कपिल के पास मुंबई के बेहद पॉश इलाके में आलीशान अपार्टमेंट मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में भी उनके पास प्रॉपर्टीज़ हैं. कपिल शर्मा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियां हैं. कपिल के कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज़ बेन्ज़, Evoque SD4, Volvo XC 90 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास एक लग्ज़री वैनिटी वैन भी है. यह भी पढ़ें: रैंप वॉक में दिखा कपिल शर्मा का फनी स्वैग, जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद मॉडल्स की तरह पोज़ देते हुए कॉमेडियन ने दिखाए अपने जलवे, देखें तस्वीरें और वीडियो (Kapil Sharma Ramp Walk Hilarious Photos After Body Transformation, See Photos And Video)
गौरतलब है कि अपनी दमदार कॉमेडी और मज़ाकिया अंदाज़ से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से शादी की है. कपिल और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ने साल 2018 में शादी की थी. कपल दो बच्चों के प्राउड पैरेंट्स भी बन चुके हैं.
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…