सोमवार को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फैंस के साथ गुडन्यूज़ (good news) शेयर की. आलिया ने अपने मां बनने की खबर (pregnancy) सीधे…
सोमवार को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फैंस के साथ गुडन्यूज़ (good news) शेयर की. आलिया ने अपने मां बनने की खबर (pregnancy) सीधे अस्पताल से एक तस्वीर शेयर कर के दी, जिसमें आलिया बेड पर लेटी दिख रही हैं और रणबीर (Ranbir Kapoor) उनके पास बैठे हैं. दोनों ही अल्ट्रासाउंड मशीन की ओर देख रहे हैं जिस पर हार्ट बना हुआ है और आलिया ने कैप्शन दिखा हमारा बेबी… जल्द आ रहा है. बस फिर क्या था लोगों ने, रिश्तेदारों ने और दोस्तों ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी और इन्हीं में से कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) ने भी ट्वीट कर जोड़े को शुभकामना दी, लेकिन उनका तरीका इतना फ़नी था कि वो पोस्ट वायरल (viral post) हो गई और लोगों ने भी खूब मज़े लिए.
ब्रांड ने पोस्ट में लिखा- रणबीर-आलिया मुबारक हो!
“महफिल मे तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे” इसके बाद इस पोस्ट पर लोगों ने रणबीर-आलिया के खूब मज़े लिए और इस ब्रांड के भी.
ग़ौरतलब है कि 14 अप्रैल को जब दोनों की शादी हुई थी तब भी इस कम्पनी ने कपल को फ़नी अंदाज़ में मुबारकबाद दी थी. वहीं उत्तराखंड पुलिस भी इस खबर को रोड सेफ़्टी निर्देश या जागरूकता के लिए फ़नी अंदाज़ में यूज़ करने से बाज़ नहीं आई. उन्होंने ट्वीट किया- “कार धीमे चलाओ रणबीर-आलिया होगा”
फैंस इन ट्वीट्स के काफ़ी मज़े लेते दिखे और उसके बाद ट्विटर पर मीम की बहार आ गई. इस न्यूज़ पर काफ़ी फ़नी मीम्स बने, फैंस एक ओर खुश हैं पर वो हैरान भी हैं क्योंकि शादी के ढाई महीने बाद ही वो इस तरह की गुड न्यूज़ की उम्मीद नहीं कर रहे थे.
देशभर में आजादी के 75वें साल (Independence Day 2022) होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा…
अक्षय कुमार की फिल्मों से अक्सर मनोरंजन, देशभक्ति, इमोशन की अपेक्षा की जाती है और…
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा…
अपनी पत्नी का जोश और उसका विश्वास देखकर रघुवर ने सोचा, 'इसमें बुराई ही क्या…
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हर घर में अपनी खास पहचान बना…
पिछले काफ़ी अरसे से लोगों के मन में बॉलीवुड (bollywood) के ख़िलाफ़ खटास आ गई…