Close

कूल-क्लासी-कलरफुल कारपेट ( Cool, classy, ​​colorful carpet)

colorful carpet shaw-flooring-orange-carpet-500x500 अपने आशियाने को रिच और क्लासी लुक देने के लिए उसे सजाइए कलरफुल कारपेट से. अपने ड्रीम होम के लिए कैसे कर सकती हैं आप बेस्ट कारपेट का चुनाव? आइए, हम बताते हैं. कारपेट का चुनाव करते समय कलर का ध्यान रखना ज़रूरी हैै.  डार्क रेड सादे रंग का ज़माना गया. अब ट्रेंड है ब्राइट कलर्स का. ऐसे में अपने घर को सजाइए डार्क रेड कारपेट से. सिल्वर एंड गोल्ड कुछ बोल्ड और ब्राइट ट्राई करना चाहती हैं, तो फर्श को सजाइए सिल्वर एंड गोल्ड कारपेट से. ये न स़िर्फ आपके घर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि रॉयल लुक का एहसास भी दिलाएगा. वॉयलेट अगर आप ट्रेंड सेटर बनना चाहती हैं, तो वॉयलेट कलर का कारपेट आपके लिए बेहतर होगा. इस तरह के कारपेट बड़े कमरों/हॉल में अच्छे लगते हैं. ऑरेंज ज़माना है कुछ नया और हटकर करने का. ऐसे में इस विंटर सीज़न में आप अपने आशियाने को आकर्षक बनाने के लिए वॉर्म ऑरेंज कलर के कारपेट का चुनाव कर सकती हैं. Carpet-Models-4 क्या है ट्रेंड में? * ब्राइट कलर और सॉफ्ट टेक्सचर वाले कारपेट ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. * एप्लाइड व वोवन पैटर्न्स के कारपेट का चुनाव घर को स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देगा. * मैटालिक और व्हाइट एंड ब्लैक प्रिंट के साथ ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन आपके घर को रिच लुक देगा. 1600x1200-home-interior-flooring-rugs-carpets-red-green-floral ज़रूरी बातें * कारपेट का चुनाव करते समय कमरे का ध्यान रखें. साइज़ और यूज़ के हिसाब से ही कारपेट का चुनाव करें. * कारपेट ख़रीदते समय या तो अपने कमरे की फोटो लेकर जाएं या फिर स्पेशलिस्ट को अपने घर बुलाएं ताकि वो सही कारपेट ख़रीदने की सलाह दे सके. * अगर घर में कोई पालतू जानवर है, तो उसका ध्यान रखकर कारपेट का चुनाव करें. * सही कलर और ट्रेंड को ध्यान में रखकर कारपेट ख़रीदें. * आपको बेडरूम, लिविंग रूम, स्टडी रूम आदि में से किसके लिए कारपेट चाहिए? इस बात का ध्यान रखकर कारपेट सलेक्ट करें. * कमरे में आने वाली रोशनी का ध्यान रखना भी ज़रूरी है. यदि कमरे में पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी आती है, तो डार्क शेड और कम रोशनी के लिए लाइट शेड के कारपेट का चुनाव करें. * दीवारों के रंग को ध्यान में रखते हुए कारपेट का चुनाव करें. * कारपेट ख़रीदते समय अपना बजट और कारपेट की क्वालिटी भी ज़रूर देखें. carpet-cleaning-company-singapore यूं करें कारपेट की सफ़ाई * हफ़्ते में एक बार कारपेट को वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें. * छोटे ब्रश से भी आप कारपेट को साफ़ कर सकती हैं. * कारपेट को उल्टा करके बड़े ब्रश की मदद से भी आप उसे साफ़ कर सकती हैं. * बहुत ज़्यादा गंदा होने पर प्रोफेशनल कारपेट क्लीनर की मदद ले सकती हैं. * अगर कारपेट पर चाय/कॉफ़ी/पानी आदि गिर जाए, तो तुरंत उस पर एक साफ़ कपड़ा रखें और सुखाने की कोशिश करें. हां, कपड़े से कारपेट को रगड़ने की भूल न करें. carpet-rumba-5280-b-violet कारपेट की वैरायटी कारपेट कई तरह के होते हैं. अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से आप इनका चुनाव कर सकती हैं. कारपेट कितने प्रकार के होते हैं? आइए, जानते हैं. वुलन कारपेट इस तरह के कारपेट का चुनाव आप रफ एंड टफ यूज़ के लिए कर सकती हैं. इन्हें साफ़ रखना बहुत आसान होता है. ये बहुत टिकाऊ भी होते हैं. सिल्क कारपेट रिच, क्लासी, रॉयल लुक के लिए आप सिल्क कारपेट का चुनाव कर सकती हैं. इस तरह के कारपेट का रख-रखाव बहुत मुश्किल होता है या यूं कहें कि सिल्क की ख़ूबसूरती बनाए रखने के लिए सावधानी पूर्वक इसका इस्तेमाल करना होता है. जूट कारपेट इस तरह के कारपेट किफ़ायती होते हैं. प्रकृति के प्रति लगाव रखने वालों और घर को कुछ अलग लुक देने की चाह रखने वालों के लिए ये कारपेट बेस्ट है. जूट कारपेट की एक कमी ये है कि नमी वाली जगह पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. सिंथेटिक कारपेट नायलॉन के कारपेट बहुत ज़्यादा उपयोग में लाए जाते हैं और पसंद भी किए जाते हैं. नायलॉन के अलावा पॉलिस्टर, एक्रिलिक, ऑलफिन आदि के कारपेट भी डिमांड में रहते हैं. लेदर कारपेट लेदर कारपेट की डिमांड एक ख़ास वर्ग में ज़्यादा है. ये कई रंग व रेंज में उपलब्ध हैं. ये मशीन से बनाए जाते हैं. इस तरह के कारपेट देखने में बहुत आकर्षक होते हैं.  

Share this article