Categories: TVEntertainment

आ गया डांस प्लस का नया सीज़न, लेकिन धर्मेश नहीं होंगे इस बार शो का हिस्सा, जानें किस डान्सिंग स्टार ने किया उनको रिप्लेस! (Dance Plus Season 6: Dharmesh Replaced By This Dancing Star)

पॉपुलर डांस शो,डांस प्लस अब फिर तैयार है, एक नये सीजन के साथ दर्शकों को अपनी बीट्स पर नचाने को. अपनी धुन पर झूमाने को.पिछले…

पॉपुलर डांस शो,डांस प्लस अब फिर तैयार है, एक नये सीजन के साथ दर्शकों को अपनी बीट्स पर नचाने को. अपनी धुन पर झूमाने को.पिछले पांच सक्सेसफुल सीज़न के बाद रेमो डीसूजा लेकर आ रहे हैं .डांस प्लस सीजन 6.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम, रेमो डीसूजा!! 

आई जानते हैं , कब से शुरू हो रहा है ये शो, कौन होगा जज,कौन करेगा इस बार  शो को होस्ट और कौन होगे शो के कोचेज!

हर बार की तरह  इस बार भी शो में रेमो डिसूजा सुपर  जज के तौर पर नज़र आने वाले हैं.  लेकिन इस बार

इस सीजन में कोचेस् में फेर बदल देखने को मिला है.

जहाँ अभी तक शक्ति मोहन, पुनीत जे पाठक, और धर्मेश की तिकड़ी शो में कोचेस् के तौर पर नज़र आते रहे हैं. वहीं इस सीजन दर्शक इसइस तिकड़ी को मिस करेंगे. इस तिकड़ी में इस बार  धर्मेश की जगह सलमान युसुफ खान नज़र आयेंगे. जो कोच पुनीत जे पाठक और शक्ति मोहन के साथ कंटेस्टेंट को जज करते दिखेंगे. धर्मेश का इस शो में ना होने का कारण ये बताया जा रहा है कि वह कलर्स का  एक डांस रियलिटी शो,डांस दीवाने जज कर रहे हैं. जिसकी वजह से वह डांस प्लस का हिस्सा नही बन पाए हैं.

और इसलिए अब उनकी जगह  सलमान युसुफ खान बतौर कैप्टन शो में दिखाई देंगे. 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम,

शो के होस्ट के रूप में कोकरच कहे जाने वाले राघव जुयाल ही नज़र आयेंगे. उनके साथ सुगंधा मिश्रा उनकी को होस्ट के तौर पर नज़र आती हैं या नही इस पर अभी कंफ्यूजन बरकरार है.  ये शो तैयार है

14 सितंबर से  डिजनी + और होटस्टार पर आने को. शो टीवी पर कब आन एयर होता है.ये देखने वाली बात है.

शिखा शिप्रा

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

‘गैसलाइट’ के थ्रिलर पर भारी पड़ा ‘भोला’ का एक्शन (Movie Review- Bholaa & Gaslight)

अजय देवगन एक्शन किंग है, इसमें कोई दो राय नहीं और अपने इसी जलवे को…

लघुकथा- घर का भोजन (Short Story- Ghar Ka Bhojan)

सहेली को कुछ आश्चर्य हुआ और उसने पूछा, “ऐसा क्यों? पहले तो तुम इन्हें पूरा…

40+ फेयरनेस फेस मास्क और ब्यूटी फूड जो मिनटों में बनाएंगे गोरा (40+ Fairness Mask And Beauty Food For Fair And Glowing Skin)

सांवले रंग के चलते अगर आपकी पर्सनैलिटी भी डल नज़र आती है… अगर आप भी…

© Merisaheli