- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
श्रीदेवी की तीसरी बरसी पर भावुक ...
Home » श्रीदेवी की तीसरी बरसी पर भ...
श्रीदेवी की तीसरी बरसी पर भावुक हुईं बेटियां ;जाह्नवी ने शेयर किया मॉम का लिखा नोट (Daughters became emotional on Sridevi’s third anniversary; Jahnavi shared a note written by Mom)

बॉलीवुड की रूप की रानी श्रीदेवी का देहांत हुए 3 साल हो गए हैं. अपने जीवन में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी को दुबई के होटल के बाथटब में मृत पाया गया था. श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पहुंची थीं. जहाँ उनकी मौत की अचानक खबर से पूरा देश सकते में आ गया था.लोगों को यकीन नहीं हो रहा थे की उनके दिलों पर राज करने वाली खूबसूरती की मिसाल श्रीदेवी अब उनके बीच नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता के नए आयाम तय करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी एकमात्र ऐसी अदाकारा थीं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ अपनी कॉमेडी से भी लोगों का दिल जीता।उनकी मौत ने भले ही सबकी आँखों में आंसू भर दिए हों लेकिन उनकी फ़िल्में आज भी सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देतीं हैं.
श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी जिसमे श्रीदेवी ने लीड रोल प्ले किया था ये उनकी पॉपुलारिटी का ही कमाल था कि इस उम्र में जहाँ अभिनेत्रियां साइड रोल करती थी वहां श्रीदेवी ने फिल्म को हमेशा लीड किया. फिल्म में श्रीदेवी एक परफेक्ट मॉम के किरदार में दिखीं। असल जीवन में भी श्रीदेवी एक बेहतरीन माँ थीं. अपने सुपरस्टारडम को श्रीदेवी ने अपने मातृत्व के आड़े कभी नहीं आने दिया. अपनी दोनों बेटियों के लिए श्रीदेवी हमेशा मौजूद रहती थीं.ख़बरें थीं की जाह्नवी और ख़ुशी के लिए श्रीदेवी हमेशा बाज़ार से फ्रेश चीज़ें खुद लाया करतीं थीं. मार्केट में अपनी छुपते छुपाते श्रीदेवी बेटियों के लिए शॉपिंग खुद किया करतीं थीं. अपनी बड़ी जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए श्रीदेवी ने कई सपने देखे थे.फिल्म में एंट्री दिलवाने के लिए श्रीदेवी ने जाह्नवी को खुद ट्रेन किया था. लेकिन इसे बदकिस्मती ही कहेंगे क़ि श्रीदेवी जाह्नवी की बॉलीवुड में एंट्री नहीं देख पायीं. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल ही रही थीं कि श्रीदेवी का देहांत हो गया. उनकी ये इच्छा अधूरी रह गयी.
जाह्नवी कपूर भी माँ श्रीदेवी की तीसरी बरसी पर उन्हें यादकर भावुक हो गयीं ,और माँ श्रीदेवी के हाथिन लिखा एक नोट पोस्ट किया. जिसमे लिखा था, ‘आई लव यू माय लब्बू ,यू आर द बेस्ट बेबी इन द वर्ल्ड’ .इस पोस्ट के साथ जाह्नवी ने सिर्फ मिस यू ही लिखा. जाह्नवी अक्सर अपनी माँ की तस्वीरें अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं और उन्हें याद करती रहती हैं.
भले ही आज श्रीदेवी हमारे बीच ना हो लेकिन उनके चाहनेवाले उन्हें किसी ना किसी बहाने याद कर ही लेते हैं. जाह्नवी कपूर में लोग श्रीदेवी की छवि ढूंढ ही लेते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने फिल्म रूही में अपने लुक की तस्वीरें शेयर की थीं जिसे देखकर लोगों ने कमेंट किया कि जाह्नवी बिलकुल अपनी माँ श्रीदेवी की तरह दिख रही हैं.
जाह्नवी कपूर के बाद अब ख़ुशी कपूर भी फिल्मों में एंट्री करने वाली है जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले खुद बोनी कपूर ने दी थी. श्रीदेवी की बरसी पर ख़ुशी ने पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी माँ को याद किया.
श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच ना हों लेकिन उनके चाहनेवाले हमेशा उन्हें एक बेहद खूबसूरत इंसान और दिग्गज अदाकारा के रूप में हमेशा याद करते रहेंगे। बता दें श्रीदेवी की तीसरी बरसी पर बेटी जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और बोनी कपूर चेन्नई पहुंच चुके हैं जहाँ श्रीदेवी के लिए पूजा का आयोजन किया जायेगा. यह पूजा श्रीदेवी के चैन्नई वाले घर में की जाएगी.