- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Daughter’s Day: बॉलीवुड सम...
Home » Daughter’s Day: बॉलीव...
Daughter’s Day: बॉलीवुड समेत टीवी के इन सितारों ने ख़ास अंदाज़ में बेटियों को किया डॉटर्स डे विश, देखें किसने क्या लिखा… (Daughter’s Day: Bollywood And TV Stars Share Heart-Warming Posts To Wish Their Daughters)

आज हर बेटी के लिए ये दिन काफी स्पेशल है. आज पूरा देश डॉटर्स डे का जश्न मना रहा है. बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों को खास अंदाज में डॉटर्स डे विश कर रहे हैं. आइए जानते हैं, किस किस ने अपने बेटियों को सोशल मीडिया पर किस तरह विश किया.
नीतू कपूर
नीतू कपूर ने डॉटर्स डे के खास मौके पर बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ एक फोटो शेयर करके डॉटर्स डे विश किया है. फोटो के साथ नीतू कपूर ने एक खास मैसेज भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैप्पी डॉटर्स डे… एक मां के लिए सबसे अनमोल तोहफा.’
कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने डॉटर्स डे पर बेटी अनायरा की तीन बेहद क्यूट फोटोज़ शेयर करके डॉटर्स डे विश किया. फोटो शेयर करने के साथ ही कपिल ने लिखा, हैप्पी डॉटर्स डे.
रोनित रॉय
रोनित रॉय ने भी बेटी को खास अंदाज में डॉटर्स डे विश किया. उन्होंने बेटी के साथ एक उसके बचपन की और एक अभी की फोटो शेयर की और लिखा, ‘तब…अब… हमेशा के लिए, हैप्पी डॉटर्स डे माय लिटल पम्पकिन.’
संजय कपूर
एक्टर संजय कपूर ने भी अपनी बेटी शनाया कपूर को इस खास दिन पर विश किया है. संजय ने शनाया कपूर के साथ उनके कुछ बचपन की फोटोज़ पोस्ट की हैं और लिखा-‘ हैप्पी डॉटर्स डे… हमें आप पर गर्व है.’
कुणाल खेमू
एक्टर कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया के संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. वो अक्सर बेटी संग फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. डॉटर्स डे के मौके पर उन्होंने बेटी इनाया के लिए एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कुणाल बेटी के लिए एक कविता कहते नज़र आ रहे हैं. “पहचान तेरी तेरे काम से हो, नाम मेरा तेरे नाम से हो, जो भी चाहे वो कर जाए तू, तेरे इरादे तेरी उड़ान से हो, अगर आएं तेरी राह में मुश्किलें कभी तो हौसले तेरे आसमान से हों. बेटियों से बड़ी कोई पूंजी नहीं, ये कमाई हर इंसान की हो.” इस खूबसूरत वीडियो के साथ कुणाल ने खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर किया है और लिखा है, “मेरी सोच, मेरी चाहतें, मेरी उम्मीदें सब तुझसे है… इसके साथ उन्होंने दुनियाभर के सभी बेटियों के पैरेंट्स को विश किया है.”
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ दो फोटोज शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी डॉटर्स डे.’ इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, बेटियां न होतीं तो संसार, समाज, संस्कृति…सबके सब…नदारद…’ एक और फ़ोटो शेयर करते हुए बिग ने लिखा, ‘हर दिन समर्पित अपनी बेटी को.’