- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
‘तारक मेहता…’ ...
Home » ‘तारक मेहता…...
‘तारक मेहता…’ में जल्द हो सकती है दयाबेन की एंट्री, दिशा वकानी संग मेकर्स की शुरुहुई बातचीत (Dayaben’s Entry May Happen Soon In ‘Taarak Mehta…’, Makers Started Talks With Disha Vakani)

टीवी का पॉपुलर सीरियर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लोग पिछले लंबे टाइम से दयाबेन को मिस कर रहे हैं. वैसे तो सीरियर में नजर आने वाले सभी सितारों को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. लेकिन जब से दिशा वकानी ने ब्रेक लेकर सीरियर से दूरी बनाई है लोग उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. दरअसल दिशा 3 साल पहले ही ब्रेक पर गई थीं, जिसके बाद से उन्होंने वापसी नहीं की है. लेकिन अब खबरों की मानें तो जल्द ही दिशा वकानी सीरियल में वापसी कर सकती हैं. कहा जा रहा है कि दर्शकों को सीरियल के मेकर्स नलरात्रि गिफ्ट देते हुए दिशा वकानी को शो में वापस ला सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, दिशा वकानी को सीरियल में वापस लाने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश करने में लगे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस से संपर्क भी किया है. शो की टीम चाहती है कि दिशा को किसी भी कीमत पर सीरियल में वापस एंट्री करवा दें. इसकी वजह ये भी है कि अगर दिशा वापस सीरियल में नहीं आती हैं तो उनकी जगह पर किसी और एक्ट्रेस को लाना ही पड़ेगा. मेकर्स चाहते हैं कि अक्टूबर या फिर नवंबर की शुरुआत में सीरियल में दयाबेन की एंट्री हो जाए.
तीन साल पहले इस वजह से दिशा ने लिया था ब्रेक – दरअसल तीन साल पहले दिशा वकानी मेटरनिटी लीव पर गई हुई थीं. उस दौरान कहा जा रहा था कि दिशा बच्चे को जन्म देने के बाद वो वापस से सीरियल में लौट आएंगी. लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं. अब तो दिशा दूसरी बार भी मां बन चुकी हैं. दिशा ने जब दूसरे बच्चे को जन्म दिया तो उसके बाद असित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दयाबेन के रोल के लिए वो किसी नए चेहरे की तलाश में हैं.
हालांकि अब जो मीडिया में खबरें आ रही हैं, उससे इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा सकती है कि जल्द से जल्द दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं. इस खबर ने उनके फैंस को काफी ज्यादा खुशी देने का काम किया है. अगर वाकई में ऐसा हो जाता है तो दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स के लिए भी ये काफी खुशी की बात होगी.
इन अभिनेत्रियों का नाम आ चुका है सामने – बीते दिनों दिशा वकानी के बदले कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे थे, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि दयाबेन के किरदार के लिए मेकर्स उनसे संपर्क कर रहे हैं. उन अभिनेत्रियों में ऐश्वर्या सखुजा, काजल पिसल और राखी विजन के नाम शामिल हैं. हालांकि ये सारी खबरें महज एक अफवाह साबित हुई.