Categories: FILMEntertainment

डेथ एनिवर्सरी: जब इरफान खान ने बेटे से कहा, मैं मरनेवाला हूँ, जानें इरफान के आखिरी दिनों से जुड़ी और भी कई बातें (Death Anniversary: When Irrfan Khan Told His Son, I am Going To Die)

इरफान खान को इस दुनिया को अलविदा कहे आज एक साल हो गए. पिछले साल आज ही के दिन यानी 29 अप्रैल को इरफान कैंसर से ज़िंदगी की जंग हार गए थे और एक बेहतरीन एक्टर हमसे हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गया था. इरफान की मौत के बाद से ही उनके बेटे बाबिल अक्सर अपने पिता के बारे में कई इमोशनल बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बाबिल ने एक इंटरव्यू में इरफान के आखिरी दिनों की कुछ इमोशनल बातें भी शेयर की हैं. आइये जानते हैं बाबिल ने क्या कहा.

वो थे तो एक अलग सी सिक्युरिटी थी आसपास

इस इंटरव्यू में बाब‍िल ने बताया कि पिता को खोने के बाद उन्हें कैसा महसूस होता है, उन्होंने कहा- ‘वो थे तो आसपास एक अलग सी सिक्युरिटी थी. मैं उस सुरक्ष‍ित घेरे में जी रहा था, इरफान खान का बेटा बनकर. लेकिन अचानक वो घेरा टूट गया. मेरे पास कोई ऑप्शन ही नहीं बचा. ज़िंदगी में कई बार कोई ऑप्शन नहीं बचता. आपको वो करना पड़ता है जो जिंदगी चाहती है.”

जब इरफान ने बाबिल से कहा ‘मैं मरनेवाला हूँ’

इरफान के आखिरी दिनों की बातें शेयर करते हुए उन्हें बाबिल ने बताया, उन्हें पता चल गया था कि अब वो नहीं बच पाएंगे. ”उनकी डेथ से दो तीन दिन पहले मैं उनके पास ही था हॉस्पिटल में. उन्होंने मुझे पास बुलाया और कहा, मैं मरनेवाला हूँ. वो धीरे धीरे होश खो रहे थे. मैंने उनसे कहा, ऐसा कुछ नहीं होगा, आप ठीक हो जाओगे. मेरी बात पर वो मुस्कुराए और फिर आंखें बंद कर लीं.”

मौत से उन्हें एक अलग तरह ही अटैचमेंट थी

इरफान खान की वाइफ, जो अक्सर ही इमोशनल नोट्स लिखकर उन्हें याद करती रहती हैं, ने बताया कि इरफान, मौत और उसके बाद की जिंदगी के लिए कितने उत्सुक रहते थे. “मौत से उन्हें एक अलग तरह ही अटैचमेंट थी, वो हमेशा जानना चाहते थे कि मौत के बाद क्या होगा. आखिरी दिनों में उन्होंने खुद को जिंदगी की अन‍िश्च‍ितता और जीवन बनाने वाले के प्रति खुद को समर्प‍ित कर दिया था.”

इरफान के साथ जीना ज़िंदगी को जीना था-सुतापा

सुतापा ने बताया कि इरफान घन्टों मेडिटेशन किया करते थे. “इरफान टिपिकल मुस्लिम फैमिली से आते थे, लेकिन उन्होंने मुझे कभी नहीं कहा कन्वर्ट हो जाओ. इरफान को स्पिरिचुअलिटी में गहरी दिलचस्पी थी. वो सिर्फ इस्लाम ही नहीं, बल्कि बाकी धर्मो के बारे में भी जानने की कोशिश करते थे. उन्हें रिचुअल्स से नफरत थी, लेकिन रिलीजन से प्यार करते थे वो. सच पूछो तो इरफान के साथ जीना ज़िंदगी को जीना था.”

इरफान को झूठ पसन्द नहीं था

सुतापा ने बताया कि इरफान कभी झूठ नहीं बोलते थे. वे कहती हैं- ‘मुझे उनकी सबसे अच्छी बात यही थी कि वे कभी झूठ नहीं बोलते थे. खुद को कभी जाह‍िर भी नहीं करते थे. चाहे वे नाराज हों या फिर आपसे प्यार करते हों, बहुत ज़्यादा बताते नहीं थे वो. उनका कहना था जब तक किसी बात के मायने न हों, तब तक उस बात को जाहिर क्यों करना.”

बता दें कि 29 अप्रैल 2020 को मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल, में कैंसर के इलाज के दौरान कोलन इन्फेक्शन से इरफ़ान की मौत हो गई थी. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले इरफ़ान खान ने इंडियन सिनेमा को एक अलग ऊंचाई और मुकाम दिया. पठान परिवार में जन्म लेने के बाद भी इरफान खान शुद्ध शाकाहारी थे, जिसके चलते उनके पिता अक्सर उनका मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि ये तो पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया.’

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024

मुलांची पार्टी चविष्ट व आरोग्यकारक बनविण्यासाठी सोप्या टीप्स (How To Make Your Children’s ‘ Party ‘Delicious And Healthy’ : Easy Tips For Their Enjoyment) 

आता लवकरच मुलांना उन्हाळ्याच्या सुट्या लागतील. सुट्टीत मौजमस्ती करण्याकडे मुलांचा कल असतो. त्यापैकी एक म्हणजे…

March 29, 2024

वाण (Short Story: Vaan)

प्रणोतीने चमकून आपल्या लेकीकडे पाहिले. प्रज्ञाच्या डोळ्यात फुललेला तो तिरस्कार, राग व चेहर्‍यावरचे ठाम भाव…

March 29, 2024
© Merisaheli